Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Chances of rain in Rajasthan from February 17, know the location

17 फरवरी से मौसम लेगा करवटें, राजस्थान में 3 दिन बारिश के आसार; जानिए संभागों के नाम

  • मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 17, 18 और 19 फरवरी को राज्य के कुछ संभागों में बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। हालांकि इस बीच किसी भी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है। जानिए अपडेट।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरSun, 16 Feb 2025 03:09 PM
share Share
Follow Us on
17 फरवरी से मौसम लेगा करवटें, राजस्थान में 3 दिन बारिश के आसार; जानिए संभागों के नाम

राजस्थान से सर्दियां अलविदा कह रही हैं। बढ़ते सूखे के बीच बारिश होने के आसार जताए गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 17, 18 और 19 फरवरी को राज्य के कुछ संभागों में बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। हालांकि इस बीच किसी भी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है। आइए जानते हैं कहां बारिश होने की संभावना रहने वाली है। साथ ही जानिए राज्य के ताजा मौसम अपडेट।

17 फरवरी को केवल पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। जबकि 18 और 19 फरवरी को पश्चिमी और पूर्वी दोनों इलाकों के कई संभागों में बारिश की संभावना बनती दिख रही है। 18 और 19 फरवरी को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर और जयपुर संभागों में बारिश हो सकती है। जबकि इसी तारीख को पश्चिमी हिस्सों की बात करें तो वहां के बीकानेर और जोधपुर संभाग में बारिश देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़ें:8 महीने पहले हुई किडनैप, राजस्थान में मिली, एक पोस्ट से कैसे बची लड़की की जान

इस दौरान बारिश होने की वजह पश्चिमी विक्षोभ का अपना असरकारी होना है। इसके चलते उत्तरी और पश्चिमी इलाकों में कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे। और यहां हल्की बूंदाबांदी और बारिश देखने को मिल सकती है। ये हालात महज तीन दिन ही बनेंगे। इसके बाद 29 फरवरी से एक बार फिर से मौसम के शुष्क होने के आसार जताए गए हैं।

अब अगर बीते 24 घंटों में रहे तापमान की बात करें तो सबसे ज्यादा तापमान बाडमेर में 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं न्यूनतम तापमान के मामले में फतेहपुर रहा, जहां 8.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं आपको बता दें कि राज्य में मौसम काफी समय से शुष्क बना हुआ है। और तो और फरवरी में हर साल के मुकाबले कम ठंडक देखने को मिली। बाकी आज राज्य में कहीं भी बारिश होने की बात नहीं कही गई है।

अब बात करते हैं राज्य के तापमान की। अधिकतम तापमान वाले इलाकों की बात करें तो बाड़मेर में 35.6, चित्तौड़गढ़ में 35.4, डूंगरपुर में 33.8, भीलवाड़ा और वनस्थली में 33.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। कम तापमान वाले इलाकों में फतेहपुर में 8.4, सांगरिया में 8.9, नागौर में 9.3, करौली में 10 और दौसा में 10.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इसी के साथ अनुमान लगाया गया है कि आने वाले 48 घंटों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:राजस्थान में देवर ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, भाभी को भी 5 गोलियां मारीं
ये भी पढ़ें:यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा को राजस्थान पर्यटन के IIFA इवेंट से किया बाहर
अगला लेखऐप पर पढ़ें