Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडYouTuber Apoorva Makhija Dropped from Rajasthan Tourisms IIFA event Amid Indias Got Latent Controversy

यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा को राजस्थान पर्यटन के IIFA इवेंट से किया बाहर, इंडियाज गॉट लेटेंट शो विवाद में जुड़ा नाम

  • इंडियाज गॉट लेटेंट शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया की विवादित टिप्पणी के बाद राजस्थान पर्यटन विभाग ने यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा को अपने IIFA इवेंट बाहर कर दिया है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 Feb 2025 07:57 AM
share Share
Follow Us on
यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा को राजस्थान पर्यटन के IIFA इवेंट से किया बाहर, इंडियाज गॉट लेटेंट शो विवाद में जुड़ा नाम

राजस्थान पर्यटन विभाग ने आधिकारिक बयान में पुष्टि की है कि IIFA ने अपूर्वा मखीजा को अपने प्रमोटर्स की सूची से हटा दिया है, जिससे वह सभी इवेंट से बाहर हो गई हैं। वह 20 फरवरी को उदयपुर में एक्टर अली फजल के साथ सिटी पैलेस, अमराई घाट और पिछोला झील पर प्रमोशनल शूट में शामिल होने वाली थीं। हालांकि, विवाद के मद्देनजर उनका नाम चुपचाप हटा दिया गया। हालांकि, आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है, लेकिन उनके राजस्थान में मौजूद रहने का विरोध और मिल रही धमकियों के कारण यह फैसला लिया गया।

यह विवाद तब बढ़ा जब 13 फरवरी को कोटा में 'इंडियाज गॉट लेटेंट' से जुड़े इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। राजपूत करणी सेना ने भी अपूर्वा की भागीदारी का विरोध किया, जिसमें उदयपुर डिवीजन के प्रमुख डॉ. परमवीर सिंह दुलावत ने कहा, "ये लोग सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो जारी करते हैं ताकि खुद को सुपरस्टार बना सकें। पर्यटन विभाग उन्हें मेवाड़ की धरती पर IIFA से जुड़े शूट्स के लिए ला रहा है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"

अपूर्वा मखीजा अपने बेबाक और अनफ़िल्टर्ड कंटेंट के लिए मशहूर हैं। उन्होंने Nike, Amazon, Meta, और Maybelline जैसे ब्रांड्स के साथ काम किया है और Forbes की टॉप 100 डिजिटल स्टार्स सूची में शामिल हुई हैं। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब वह ट्रोल का सामना कर रही हैं। हाल ही में दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) में एक कार्यक्रम के दौरान, वह ऑडियंस के साथ हुई बहस में शामिल थीं, जिससे उनके डिजिटल कंटेंट और इस तरह के पब्लिक प्रोग्राम्स में शामिल होने को लेकर बहस और बढ़ गई।

'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया की विवादित टिप्पणी के बाद से विवाद बढ़ गया है, जिसमें 30 से अधिक लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। इस बीच, यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी ने पुलिस को अपना बयान दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी ने अपने बयान में कहा कि 'इंडियाज गॉट लेटेंट' अनस्क्रिप्टेड है, जिससे पैनलिस्ट और कंटेस्टेंट्स शो के दौरान खुलकर बोल सकते हैं। उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि जजों को पैसे नहीं दिए जाते हैं लेकिन वे शो के कंटेंट को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें