Notification Icon
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Amrit Lal Meena of Rajasthan will be the new Chief Secretary of Bihar

जानिए कौन है राजस्थान के अमृत लाल मीणा? बिहार के नए मुख्य सचिव

  • राजस्थान के करौली जिले के डाबरा निवासी अमृत लाल मीणा बिहार के नए मुख्य सचिव होंगे।अमृतलाल मीणा समाज के दूसरे आईएएस अफसर है जो ब्यूरोक्रेसी के मुखिया बने है। इससे पहले जयपुर निवासी शिवदास मीणा को तमिलनाडु का मुख्य सचिव बनाया गया था।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 09:26 AM
share Share

राजस्थान के करौली जिले के डाबरा निवासी अमृत लाल मीणा बिहार के नए मुख्य सचिव होंगे। अमृतलाल मीणा समाज के दूसरे आईएएस अफसर है जो ब्यूरोक्रेसी के मुखिया बने है। इससे पहले जयपुर निवासी शिवदास मीणा को तमिलनाडु का मुख्य सचिव बनाया गया था।IAS अमृत लाल मीणा 1989 बैच के आइएएस अधिकारी हैं और बिहार के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भी रह चुके हैं। 

ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग और पथ निर्माण विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों में प्रधान सचिव और अपर मुख्य सचिव की जिम्मेवारी भी निभा चुके हैं। अमृत लाल मीणा अगस्त 2025 में रिटायर करेंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य के वर्तमान मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा का कार्यकाल 31 अगस्त यानी आज समाप्त हो रहा है। माना जा रहा है कि आज 31 अगस्त को ही नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

अमृतलाल मीणा अभी तक केंद्रीय कोयला सचिव के पद पर कार्यरत थे। शनिवार देर शाम केंद्र सरकार ने उन्हें इस पद से मुक्त कर दिया। इसके बाद उन्हें वापस बिहार भेज दिया गया। अमृत लाल मीणा 1989 बैच के IAS अधिकारी हैं। अमृतलाल मीणा के पास 35 साल का प्रशासनिक अनुभव है। अपने लंबे करियर में उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। अब वे बिहार के सबसे बड़े प्रशासनिक पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान के अनुसूचित जनजाति समुदाय से आने वाले अमृत लाल मीणा ब्यूरोक्रेसी के मुखिया बनने वाले दूसरे आईएएस अधिकारी है। किसान परिवार में जन्में अमृतलाल मीणा से पहले शिवदास मीणा को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मुख्य सचिव बनाया था। शिवदास मीणा हाल ही में मुख्य सचिव पद से रिटायर हुए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें