Notification Icon
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़A huge fair will be held in Ajmer many politicians including Vice President Dhankhar will participate

अजमेर में लगेगा विशाल मेला, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सहित कई राजनेता करेंगे शिरकत; जानिए डीटेल

राजस्थान के अजमेर में विशाल मेला लगने वाला है। इसमें उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समेत कई राजनेता शामिल होने वाले हैं।

Ratan Gupta वार्ता, अजमेरWed, 11 Sep 2024 09:58 AM
share Share

राजस्थान के अजमेर जिले में आने वाले 13 सितंबर को ऐतिहासिक मेला लगने जा रहा है। यह मेला अजमेर के रूपनगढ़ स्थित सुरसुरा धाम पर भाद्रपद शुक्ल दशमी को लगेगा। यह वीर तेजाजी महाराज का ऐतिहासिक विशाल मेला है। आपको बता दें कि इस मेले में राजनेताओं सहित हजारों तेजाजी महाराज के भक्त एवं श्रद्धालु शिरकत करेंगे । बताया जा रहा है कि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी अपनी धर्मपत्नी के साथ पूजा-अर्चना में शामिल होंगे।

तेजाजी महाराज की निर्वाण स्थली पर लगेगा मेला

अजमेर जिले के किशनगढ़ उपखंड स्थित सुरसुरा धाम तेजाजी महाराज की निर्वाण स्थली है। शहरी के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुओं में इस मेले के प्रति बड़ी मान्यता है। यह मेला हर साल भाद्रपद शुक्ल दशमी को लगता है। इसमें दूरदराज से श्रद्धालुओं का आते हैं। धाम की मेला कमेटी के साथ उपखंड प्रशासन और पुलिस भी मेला व्यवस्था में जुटी हुई है ।

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी करेंगे शिरकत

श्री तेजा जी महाराज के प्रति देश के तमाम नेताओं में गदरी आस्था है। इसी आस्था के वशीभूत होकर इस बार 13 सितंबर को मेले में उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सुरसुरा धाम आने वाले हैं। वह अपनी पत्नी के साथ धाम पर पूजा-अर्चना करेंगे। पूजा-पाठ के बाद उप राष्ट्रपति महोदय बांदरसिंदरी स्थित राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय भी जायेंगे। हालांकि अभी आधिकारिक कार्यक्रम के बारे में पता नहीं चला है, लेकिन फिर भी प्रशासन- पुलिस उनकी यात्रा को लेकर सक्रिय हो गया है।

कई सांसद और राज्य मंत्री होंगे शामिल

इसके अलावा जिले के सांसद एवं केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, राज्य के जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, राजस्व मंत्री विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राज्य पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ तथा किशनगढ़ से कांग्रेस विधायक विकास चौधरी सहित अनेक राजनेता सुरसुरा धाम पहुंचेंगे और श्री तेजाजी महाराज का आशीर्वाद लेंगे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें