Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan cyber fraud 30 people arrested 130 bank account under inquiry

राजस्थान में 30 करोड़ का साइबर फ्रॉड, 30 लोग गिरफ्तार; 130 खातों के लेनदेन पर रोक

राजस्थान में 30 करोड़ रुपए के साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 10 जगहों पर छापेमारी कर 30 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके अलावा दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है।

Subodh Kumar Mishra भाषा, जयपुरSat, 11 Jan 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में 30 करोड़ रुपए के साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 10 जगहों पर छापेमारी कर 30 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके अलावा दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है।

राजस्थान के जयपुर में पुलिस ने 30 करोड़ रुपये की कथित साइबर धोखाधड़ी के मामले में शनिवार को 10 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि धोखाधड़ी से जुड़े 130 बैंक खातों से लेनदेन पर रोक दी गयी है।

जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि डिजिटल धोखाधड़ी की गतिविधियों के बारे में मिली सूचना के आधार पर अभियान की योजना बनाकर एक संयुक्त टीम बनाई गई। जोसेफ ने बताया कि टीम ने बिंदायका, कालवाड़ और हरमाड़ा इलाकों में छापेमारी की। इस दौरान कंप्यूटर, लैपटॉप, एटीएम कार्ड, चेक बुक, पासबुक तथा अन्य सामान जब्त किया।

उन्होंने बताया कि धोखाधड़ी में शामिल 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि जांच अभी शुरुआती चरण में है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें