Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan cm bhajanlal sharma distribute 13000 joining letters to youths

राजस्थान में 13 हजार युवाओं को नौकरी की सौगात, CM भजनलाल आज देंगे ज्वाइनिंग लेटर

राजस्थान के 13 हजार से अधिक युवाओं को आज नौकरी की सौगात मिलेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इन युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इन युवाओं को विभिन्न विभागों में नियुक्तियां दी जाएंगी।

Subodh Kumar Mishra भाषा, जयपुरSat, 11 Jan 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के 13 हजार से अधिक युवाओं के लिए रविवार का दिन यादगार बनेगा। इस दिन उन्हें नौकरी की सौगात मिलेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इन युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इन युवाओं को विभिन्न विभागों में नियुक्तियां दी जाएंगी।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को जयपुर में आयोजित होने वाले ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ में 13 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा युवा दिवस के अवसर पर रविवार को जयपुर स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ में युवाओं को सरकारी नौकरियों की सौगात देंगे।

बयान में बताया गया कि इस अवसर पर राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय कार्यक्रमों के माध्यम से लगभग 13 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत चिकित्सा विभाग, वित्त विभाग, गृह विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग (माध्यमिक) तथा शिक्षा विभाग (प्राथमिक) में विभिन्न पदों पर नियुक्तियां दी जाएंगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का लोकार्पण भी किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें