Hindi Newsराजस्थान न्यूज़2 kg heroin worth Rs 10 crore seized from Indo Pak border in Sri Ganganagar

भारत-पाक सीमा पर तस्कर सक्रिय, 10 करोड़ कीमत की हेरोइन पकड़ी

  • सीमा पार से आने वाली हेरोइन को अधिकतर पंजाब ले जाया जाता है। इस लोकल नेटवर्क को तोड़ने के तहत पुलिस ने पिछले कुछ समय में 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 06:46 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के श्रीगंगानगर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 2 किलो हेरोइन बरामद की गई है। इस हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए है। श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस ने सीमा पार से आ रहे मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चला रखा है। जिसके तहत जिला विशेष पुलिस टीम के सदस्य मंगत को सूचना मिली कि एक युवक हेरोइन की तस्करी की कोशिश करने जा रहा है। ऐसे में पुलिस ने अपना जाल बिछाया और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गांव धनुर में एक युवक को काबू कर लिया।

यह युवक पैदल ही जा रहा था। जब इस युवक की तलाशी ली गई, तो उसके पास एक थैली में 2 किलो हेरोइन बरामद हुई। मौके पर पहुंचे श्री करनपुर सर्कल के सीओ संजीव चौहान ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने में लगी हुई है। उन्होंने बताया कि सीमा पार से आने वाली हेरोइन को अधिकतर पंजाब ले जाया जाता है। लोकल नेटवर्क को तोड़ने के तहत पुलिस ने पिछले कुछ समय में 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि बरामद की गई हेरोइन पाकिस्तान से कब आई और किस क्षेत्र में आई, इसके बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें