Notification Icon
Hindi Newsपंजाब न्यूज़Bhagwant Mann will soon leave Kejriwal and form a party with BJP support claims Sukhbir Singh Badal

भगवंत मान जल्द ही केजरीवाल को छोड़कर BJP के समर्थन से बनाएंगे पार्टी, सुखबीर सिंह बादल का दावा

मजीठिया ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की तुलना महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से करते हुए कहा कि जैसे ही भाजपा उन पर थोड़ा सा भी दबाव डालेगी, वह भागकर भाजपा के खेमे में शामिल हो जायेंगें।

Madan Tiwari वार्ता, अमृतसरWed, 8 May 2024 09:54 AM
share Share

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और गृह मंत्री अमित शाह एक हो चुके हैं और वह जल्द ही आम आदमी पार्टी से अलग होकर भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से एक समानांतर पार्टी बनाएंगे। पार्टी उम्मीदवार अनिल जोशी के समर्थन में अजनाला और राजा सांसी में विशाल सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री के साथ बातचीत कर रहे हैं और यह केवल समय की बात है कि वह आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को छोड़कर पंजाब में उनकी अपनी समानांतर पार्टी बनाएंगे।

पंजाबियों को इस साजिश को नाकाम करने के लिए एकजुट होने का आग्रह करते हुये बादल ने लोगों को आश्वासन दिया कि अकाली दल राज्य की प्रतिष्ठा के साथ कभी समझौता नही करेगा। उन्होंने कहा, ''चाहे जो हो जाये हम पंजाब के अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ते रहेंगे।'' बादल ने खालसा पंथ पर हमला करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की निंदा करते हुये कहा, ''यह किसानों के समर्थन में और कृषि क्षेत्र का नियंत्रण कॉरपोरेटस को सौंपने के लिए केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीनों काले कानूनों के खिलाफ एनडीए सरकार छोड़ने के तुरंत बाद शुरू हो गए थे।''

उन्होंने कहा कि तबसे भाजपा ने श्री हजूर साहिब गुरुद्वारा कमेटी और पटना साहिब गुरुद्वारा कमेटी का नियंत्रण आरएसएस को सौंपने के लिए बहुत काम किया है। अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने चुनाव आयोग को दिये गये ज्ञापन में किसानों को राष्ट्र विरोधी कहकर उनका अपमान करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके अध्यक्ष सुनील जाखड़ की निंदा की है। उन्होंने कहा, ''यह कोई न कोई बहाना बनाकर चुनाव टलवाने का प्रयास लगता है, लेकिन हकीकत यह है कि भाजपा चुनाव लड़ने से भागना चाहती है, क्योंकि पंजाबियों द्वारा उसे दरकिनार किया जा रहा है।''

अकाली नेता ने किसानों को गुंडे और देशद्रोही कहने के लिए भाजपा उम्मीदवार तरनजीत सिंह संधू की भी निंदा की, क्योंकि वे भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार द्वारा न्याय से वंचित किए जाने के कारण उसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार के इस दावे का भी पर्दाफाश किया कि वह हलके में 800 करोड़ रुपये लगायेंगें। उन्होंने कहा, ''मैंने फाइन प्रिंट पढ़ा है। संधू दावा कर रहे हैं कि उन्हें इस हलके में 800 करोड़ रूपये कर्जे के रूप में मिलेंगें। आम आदमी पार्टी (AAP) पिछले दो साल में एक लाख करोड़ रुपये का कर्ज ले चुकी है और राज्य पर 3.75 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है और संधू इसे और भी बढ़ाना चाहते हैं।''

मजीठिया ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की तुलना महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से करते हुए कहा कि जैसे ही भाजपा उन पर थोड़ा सा भी दबाव डालेगी, वह भागकर भाजपा के खेमे में शामिल हो जायेंगें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसानों को मुआवजा और सामाजिक भलाई लाभ देने से इन्कार करने के अलावा पंजाब के लिए कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा, ''भगवंत मान ने शराब की 3000 नयी दुकानें खोलने और अन्य राज्यों में आम आदमी पार्टी के चुनाव अभियान को वित्तपोषित करने के लिए राज्य के खजाने को बर्बाद करने का काम किया है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें