Hindi Newsपंजाब न्यूज़Punjab Government Announced 5 Lakh and Govt Job to Family of Man who Committed Suicide at Sambhu Border

शंभू बार्डर पर खुदकुशी करने वाले के परिवार को मिलेंगे 5 लाख, सरकारी नौकरी भी; पंजाब सरकार का ऐलान

  • 14 दिसंबर को शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच करने वाले किसानों के जत्थे में शामिल जहर खाने वाले 57 साल के रणजोध सिंह की 18 दिसंबर को मौत हो गई थी। तीन दिन से वह पटियाला के राजिंदरा हॉस्पिटल में भर्ती था।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Thu, 19 Dec 2024 10:24 PM
share Share
Follow Us on

शंभू बार्डर पर सल्फास निगलकर खुदकुशी करने वाले पंजाब के लुधियाना जिले के रतनहेड़ी गांव के रहने वाले रणजोध सिंह के परिवार को पंजाब सरकार ने पांच लाख रुपए की आ​र्थिक मदद देने की घोषणा की है। साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भी भरोसा दिया है। पंजाब सरकार के इस अश्वासन के बाद मृतक का उसके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया। 14 दिसंबर को शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच करने वाले किसानों के जत्थे में शामिल जहर खाने वाले 57 साल के रणजोध सिंह की 18 दिसंबर को मौत हो गई थी। तीन दिन से वह पटियाला के राजिंदरा हॉस्पिटल में भर्ती था। उसके परिवार में मां, पत्नी, बेटा और एक बेटी हैं। बेटी की शादी हो चुकी है। वह लम्बे समय से किसान आंदोलन से जुड़ा हुआ था। रणजोध सिंह को अपनी बहन की शादी और घर बनाने के लिए अपनी जमीन बेचनी पड़ी थी। इसके बाद भाई की गंभीर बीमारी के कारण कर्ज लेना पड़ा। उस पर 7 लाख का कर्जा था।

शंभू बॉर्डर पर लाया गया शव

शंभू बॉर्डर पर इस खुदकुशी के बाद प्रदर्शनकारी किसानों का आक्रोश और बढ़ गया था। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने मृतक रणजोध सिंह के परिवार को 25 लाख रुपये की वित्तीय सहायता, एक पारिवारिक सदस्य को योग्यता के मुताबिक सरकारी नौकरी दिए जाने और उक्त परिवार का सरकारी व गैर सरकारी कर्ज माफ किए जाने की मांग सरकार से की थी। आज रणजोध सिंह का शव शंभू बॉर्डर पर लाया गया था। अंतिम दर्शनों के बाद उसके परिजनों को शव सौंप दिया गया और पैतृक गांव में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:तेज होगा किसान आंदोलन, अब 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान
ये भी पढ़ें:अगर उन्हें कुछ हुआ तो भुगतना पड़ेगा भारी अंजाम,SC ने पंजाब सरकार को क्यों चेताया

मां से कह कर गया-इस बार जीत कर लौटूंगा

पिछले किसान आंदोलन में भी रणजोध सक्रिय था। रणजोध की मां तेज कौर ने बताया है कि 8 दिसंबर को वह शंभू बॉर्डर पर गया था। वह कहता था कि उसने दिल्ली कूच करने वाले जत्थे में अपना नाम लिखवा दिया है। वह इस बार दिल्ली जाकर ही मानेगा और सरकार से अपनी बात मनवा कर ही लौटेगा। 14 दिसम्बर को पुलिस ने दिल्ली जा रहे जत्थे को रोक लिया था। इसी दौरान रणजोध ने सल्फास खा ली। गंभीर हालत में किसानों ने उसे पटियाला अस्पताल में पहुंचाया था।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें