Hindi Newsपंजाब न्यूज़Farmer agitation will intensify now Punjab bandh announced on 30 December

तेज होगा किसान आंदोलन, अब 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान

  • पंधेर ने कहा कि लगातार मरणव्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत अब बेहद खराब हालत में पहुंच चुकी है और केंद्र लगातार किसानों के विरोध का कठोर शब्दों में जवाब दे रहा है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Wed, 18 Dec 2024 09:12 PM
share Share
Follow Us on

शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहा किसान आंदोलन अब और तेज होगा। आज किसानों ने पूरे पंजाब में रेल रोको आंदोलन किया और दोपहर 12 से 3 बजे तक ट्रेनें रोकी। अब किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान किया है। पंधेर ने कहा कि इस दिन इमरजेंसी सेवाएं बहाल रहेंगी। हम दुकानदारों, धार्मिक संस्थाओं, व्यापार मंडल और ट्रेड यूनियनों से मीटिंग करेंगे। उनसे पंजाब बंद में सहयोग की मांग करेंगे।

'सुप्रीम कोर्ट के सहानुभूति संदेश का स्वागत'

पंधेर ने कहा कि लगातार मरणव्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत अब बेहद खराब हालत में पहुंच चुकी है और केंद्र लगातार किसानों के विरोध का कठोर शब्दों में जवाब दे रहा है। यदि केंद्र किसानों से बातचीत के पक्ष में रहता तो केंद्र राज्यों को तीन काले कानूनों को दोबारा से लागू करने को लेकर नया ड्राफ्ट जारी न करता। पंधेर ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से आए सहानुभूति संदेश का स्वागत करते हुए कहा कि वह किसानों की मांगों संबंधी सुप्रीम कोर्ट को अवगत करवाएंगे। यदि मांगों संबंधी जानकारी लेने के बाद सुप्रीम कोर्ट किसानों की मांगें पूरा करवाने में कोई भूमिका निभाता है तो किसान भी कोर्ट के हर फैसले का सम्मान करेंगे।

किसान आंदोलन में शामिल नहीं होगा संयुक्त किसान मोर्चा

वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा ने ऐलान किया है कि वह किसान संगठनों के दोनों मोर्चों में शामिल नहीं होगा। चंडीगढ़ में बुलाई गई संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग में किसान नेताओं ने कहा कि जो मीटिंग में क्लीयर किया गया है कि एस.के.एम. के नेता बार्डर पर संगठनों के साथ शामिल नहीं होंगे। किसान नेताओं ने कहा कि 21 तारीख को भी उक्त दोनों मोर्चों की बैठक बुलाई गई है। 21 दिसम्बर को पंधेर और डल्लेवाल संगठनों की बैठक होगी, जिसमें प्रदर्शन को लेकर चर्चा होगी। 23 दिसंबर को भी जिला हैडक्वार्टरों में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है और पंजाब के सभी जिला हैड को हिदायत दी गई हैं कि 21 तारीख को सभी जिलों में मीटिंगें की जाए और अपने प्रोग्राम की तैयारी कर लें। बैठक दौरान किसानों ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती, संघर्ष जारी रहेगा।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें