UPPSC candidates protest continues in Prayagraj, see latest PHOTOS प्रयागराज में UPPSC के परीक्षार्थियों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन जारी, देखें लेटेस्ट PHOTOS
Hindi Newsफोटोउत्तर प्रदेशप्रयागराज में UPPSC के परीक्षार्थियों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन जारी, देखें लेटेस्ट PHOTOS

प्रयागराज में UPPSC के परीक्षार्थियों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन जारी, देखें लेटेस्ट PHOTOS

प्रयागराज में सोमवार सुबह 11 बजे से शुरू हुआ छात्रों का आंदोलन पूरी रात जारी रहा। डीएम रविंद्र कुमार और लोक सेवा आयोग के सचिव अशोक कुमार गेट नंबर 2 पर छात्रों से वार्ता करने पहुंचे। छात्रों से अनुरोध किया कि कृपया वापस जाएं और तैयारी करें लेकिन छात्र माने नहीं है। आंदोलन अभी जारी है। 

Deep PandeyTue, 12 Nov 2024 09:22 AM
1/4

यूपीपीएससी द्वारा पीसीएस-2024 प्रारंभिक और आरओ-एआरओ 2024 प्रारंभिक परीक्षा को दो दिनों में कराने के निर्णय और नार्मलाइजेशन लागू करने के विरोध में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।

यूपीपीएससी द्वारा पीसीएस-2024 प्रारंभिक और आरओ-एआरओ 2024 प्रारंभिक परीक्षा को दो दिनों में कराने के निर्णय और नार्मलाइजेशन लागू करने के विरोध में छात्र प्रदर्शन जारी है।

2/4

सुबह मुश्किल से 100 छात्र धरना स्थल पर मौजूद हैं। लड़कियां भी रात भर धरने पर बैठी रही।

सुबह मुश्किल से 100 छात्र धरना स्थल पर मौजूद हैं। लड़कियां भी रात भर धरने पर बैठी रही।

3/4

सोमवार सुबह 11 बजे से शुरू हुआ छात्रों का आंदोलन पूरी रात जारी रहा। डीएम ने छात्रों को यही समझाने की कोशिश की कि उनका अहित नहीं होने पाएगा। लेकिन छात्र किसी कीमत पर झुकने को तैयार नहीं है। आंदोलन अभी जारी है। 

सोमवार सुबह 11 बजे से शुरू हुआ छात्रों का आंदोलन पूरी रात जारी रहा। डीएम ने छात्रों को यही समझाने की कोशिश की कि उनका अहित नहीं होने पाएगा। लेकिन छात्र किसी कीमत पर झुकने को तैयार नहीं है। आंदोलन अभी जारी है।

4/4

डीएम रविंद्र कुमार और लोक सेवा आयोग के सचिव अशोक कुमार गेट नंबर 2 पर छात्रों से वार्ता करने पहुंचे। छात्र माने नहीं। मौके भारी पुलिस बल तैनात है।

डीएम रविंद्र कुमार और लोक सेवा आयोग के सचिव अशोक कुमार गेट नंबर 2 पर छात्रों से वार्ता करने पहुंचे। छात्र माने नहीं। मौके भारी पुलिस बल तैनात है।