CM Yogi played Holi in gorakhpur applied gulal to cows and calves fed grains to peacock see photos CM योगी ने ऐसे खेली होली, सिर पर पगड़ी, काला चश्मा, जमकर उड़ाया रंग और गुलाल, देखें PHOTOS
Hindi Newsफोटोउत्तर प्रदेशCM योगी ने ऐसे खेली होली, सिर पर पगड़ी, काला चश्मा, जमकर उड़ाया रंग और गुलाल, देखें PHOTOS

CM योगी ने ऐसे खेली होली, सिर पर पगड़ी, काला चश्मा, जमकर उड़ाया रंग और गुलाल, देखें PHOTOS

  • यूपी में धूमधाम से होली मनाई जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ भी होली के रंग में सराबोर नजर आ रहे हैं। सीएम योगी गोरखपुर में होली मना रहे हैं। देखिए योगी की होली खेलते हुए फोटो-

Deep PandeyFri, 14 March 2025 11:52 AM
1/7

सीएम योगी ने गायों को गुलाल लगाया

सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे। जहां गोरखनाथ मंदिर में होलिका दहन स्थल पर पूजा और आरती की। इसके बाद सीएम योगी ने होली खेली। इस दौरान सीएम योगी ने गायों को गुलाल लगाया।

2/7

बछड़ों भी गुलाल लगाया

इसके साथ ही सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में बछड़ों भी गुलाल लगाया।

3/7

सीएम योगी ने मोर को दाना खिलाया

होली खेलने के दौरान इस दौरान सीएम योगी ने मोर को दाना खिलाया है। इस फोटो को सीएम योगी ने साझा किया है।

4/7

बत्तखों को दाना खिलाया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर में प्रातः भ्रमण के दौरान गौ सेवा करते हुए, बत्तखों और मोर को दाना खिलाया।

5/7

प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं।

सीएम योगी ने गोरखपुर में लोगों के साथ होली मनाई और प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं।

6/7

सीएम योगी मंडली के साथ ही बैठे नजर आए

होली के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में फाग के गीत गाए गए। इस दौरान सीएम योगी मंडली के साथ ही बैठे नजर आए।

7/7

योगी ने होलियारों पर रंग गुलाल के साथ जमकर फूलों की बारिश की

गोरखपुर में सीएम योगी होली के रंगों में सराबोर दिखे। सिर पर पगड़ी और आंखों में काला चश्मा पहना। उन्होंने होलियारों पर रंग गुलाल के साथ जमकर फूलों की बारिश की