स्कूल समय में छात्रो से शिक्षक मंगवा रहे चाय, वीडियो वायरल
कहलगांव, निज प्रतिनिधि। सरकार के द्वारा शिक्षा-व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर लगातार कोशिश

सरकार के द्वारा शिक्षा-व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर लगातार कोशिश की जा रही है। लगातार शिक्षा-व्यवस्था की बेहतरी को लेकर आदेश पर आदेश जारी किए जा रहे हैं। वहीं बच्चों के लिए सरकार के द्वारा अनुदानित पुस्तक और कॉपी-कलम तक वितरण किया जा रहा हैं। दूसरी ओर कहलगांव प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय नंदलालपुर में पढ़ाई के नाम पर बच्चों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। बच्चों से स्कूल के समय विद्यालय के शिक्षक के द्वारा चाय मंगवाया जा रहा हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल हो रहा है। वारयल वीडियो में दो बच्चे स्कूल ड्रेस में हाथ में चाय का ग्लास लेकर स्कूल के गेट पर खड़े नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो की पुष्टि हिंदुस्तान अखबार नहीं करती है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नितेश्वर कुमार पांडे ने बताया कि वीडियो वारयल होने की जानकारी नहीं है। स्कूल के संबंधित शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा। जांचोपरांत दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।