Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsResidents Protest Drain Construction in Kumaradhubi Allegations of Irregularities

नाला निर्माण के विरोध में कनेक्शन पाइप काटा

कुमारधुबी, प्रतिनिधि। पंचमोहली पंचायत के बरडंगाल रविदास टोला में 15वें वित्त से नाला निर्माण

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 11 May 2025 04:26 AM
share Share
Follow Us on
नाला निर्माण के विरोध में कनेक्शन पाइप काटा

कुमारधुबी। पंचमोहली पंचायत के बरडंगाल रविदास टोला में 15वें वित्त से नाला निर्माण का कुछ ग्रामीणों ने विरोध किया है। शुक्रवार सुबह उप मुखिया सनोज रविदास एवं रंजीत दास के नेतृत्व में ग्रामीणों ने नाला निर्माण का काम रूकवा दिया। निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया। कहा कि करीब पांच लाख की लागत से जीतू बाउरी के घर से टूना हांडी के घर तक नाला निर्माण होना है। पीसीसी रोड से ऊपर नाला बनाया जा रहा है। जिससे रोड संकीर्ण हो जाएगा। गुणवत्ता पूर्ण काम नहीं हो रहा है। विरोध के बाद काम बंद कर दिया गया। लेकिन रात में अज्ञात लोगों ने नाला का कुछ भाग तोड़ दिया।

साथ ही छह सात घर का कनेक्शन पाइप काट दिया गया। जिससे ग्रामीण दो गुट में बंट गए। पाइप काटने का आरोप उप मुखिया व रंजीत दास पर लगा है। कहा कि दोनों के इशारे पर यह काम हुआ। मामला कुमारधुबी ओपी पहुंचा। साथ ही लिखित शिकायत देकर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। मुखिया पारूल पाण्डे ने दोनों पक्षों को समझा कर शांत कराया। मुखिया ने कहा कि ग्रामीणों की नाला निर्माण को लेकर कोई शिकायत नहीं है। कुछ लोग विकास कार्यों में बेवजह बाधा डाल रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें