स्नातक में नामांकन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू
सन्हौला, संवाद सूत्र। ताड़र कॉलेज में बीए, बीएससी, बीकॉम सेमेस्टर एक (सीबीसीएस सिस्टम) सत्र

ताड़र कॉलेज में बीए, बीएससी, बीकॉम सेमेस्टर एक (सीबीसीएस सिस्टम) सत्र 2025-29 में ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन के लिए छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कॉलेज के वेबसाइट पर कर सकते हैं। प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर विशेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि नामांकन की मेधा सूची बिहार सरकार की अद्यतन आरक्षण नियमावली के अनुसार जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन नौ मई से प्रारंभ हो चुकी है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 22 मई, प्रथम मेधा सूची का प्रकाशन 24 मई, प्रथम मेधा सूची से नामांकन पांच जून तक, दूसरे मेधा सूची का प्रकाशन नौ जून को और नामांकन 14 जून तक, तीसरी मेधा सूची का प्रकाशन 17 जून को तथा नामांकन 20 जून तक होगा।
प्राचार्य ने बताया कि नामांकन सहित कॉलेज के किसी भी काम के लिए छात्र-छात्रा खुद कॉलेज आकर काउंटर से जानकारी ले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।