'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके खाते में फिलहाल 267 वनडे में 338 छक्के हैं। उन्होंने रविवार को इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरे वनडे में यह रिकॉर्ड बनाया। रोहित ने दूसरे ओवर में जैसे ही गस एटकिन्सन द्वारा डाले गए दूसरे ओवर में छक्का मारा तो क्रिस गेल से आगे निकल गए। उन्होंने मैच में 90 गेंदों में 119 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल हैं।
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं। उन्होंने अपने करियर में 301 वनडे मैच खेले और 331 सिक्स लगाए।
वनडे इतिहास में सबसे अधिक छक्के ठोकने का रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम दर्ज है। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अफरीदी ने 398 वनडे मुकाबलों में 251 सिक्स उड़ाए।
श्रीलंका के पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या चौथे नंबर पर हैं। जयसूर्या ने 445 वनडे मैचों में 270 सिक्स जमाए।
लिस्ट में पांचवें स्थान पर पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी हैं। दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज धोनी ने 350 वनडे मुकाबलों में 229 छक्के ठोके।