Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsElderly Man Dies in Motorcycle Accident on NH 22 Near Ner Village

नेर में मोटरसाइकिल के धक्का से वृद्ध की गयी जान

नेर गांव में एनएच 22 पर एक सड़क दुर्घटना में 65 वर्षीय वृद्ध राजेंद्र प्रसाद की मौत हो गई। वह सड़क पार कर रहा था जब तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार भी घायल हो गया। यह गांव...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 22 Feb 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
नेर में मोटरसाइकिल के धक्का से वृद्ध की गयी जान

नेर में मोटरसाइकिल के धक्का से वृद्ध की गयी जान एनएच 22 पर नेर गांव के समीप हुई घटना नेर सड़क दुर्घटना का बना है केंद्र, स्पीड पर नियंत्रण की मांग मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर थाना क्षेत्र के नेर गांव में एनएच 22 पर सड़क दुर्घटना में वृद्ध राजेंद्र प्रसाद(65) की मौत हो गई। घटना शनिवार की रात साढ़े आठ बजे की है। जानकारी के अनुसार मृतक सड़क पार कर रहा था तभी गया की तरफ से तेज रफ्तार में बाइक सवार आ गया। बाइक से ठोकर लगने के बाद वृद्ध सड़क पर गिर गया। लोग उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना में बाइक सवार भी घायल हो गया है। प्राथमिक इलाज के बाद उसे विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस संबंध में मखदुमपुर थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद में भेजा जा रहा है। एनएच 22 पर स्थित नेर गांव इन दिनों सड़क दुर्घटना का केंद्र बन गया है। इस गांव के निकट अक्सर चलो दुर्घटनाएं हो रही हैं। दुर्घटना में इस गांव के कई लोगों की अब तक मौतें हो चुकी हैं। एक हफ्ता के अंदर यह दूसरी घटना है। पिछले हफ्ते एक वृद्ध महिला की मौत सड़क हादसे में हो गई थी। इसके पहले भी कई मोते इस गांव में हो चुकी है। जब से हाईवे फोरलेन का हुआ है तब से दुर्घटना अधिक हो रहा है। इस संबंध में लोगों का कहना है कि सड़क अच्छी होने के बाद 90- 100 के स्पीड से गाड़ियां चल रही है। जबकि लोगों को पुरानी आदत बनी हुई हैं। अचानक वाहन के नीचे आने से चालक को संभालने का मौका नहीं मिल पाता है।नेर गांव हाईवे के के दोनों तरफ बसा हुआ है। ग्रामीणों को अपने कामकाज के लिए सड़क पार करना मजबूरी है। इनसेट मोटरसाइकिल और टेंपो में टक्कर दो छात्र घायल मखदुमपुर,निज संवाददाता। प्रखंड के टेहटा बाईपास पर टेंपो और मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। घटना में मोटरसाइकिल सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों में एक प्रिंस कुमार पाली मटका रहने वाला था । जो अपने अन्य एक साथी के साथ है घर लौट रहा था। घायल छात्र मखदुमपुर से मैट्रिक की परीक्षा देकर घर लौट रहे थे। घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा गया। इनसेट एनएच 33 पर मिल्की के समीप टोटो रिक्शा ने युवक को मारी टक्कर घोसी निज़ संवाददाता घोसी थाना क्षेत्र के मिल्की गांव के समीप शनिवार के दोपहर एक टोटो रिक्शा के टक्कर से 40 वर्षीय साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों की भारी संख्या में भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गई और आनन फानन में युवक को इलाज को लेकर तेल्हारा के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल युवक को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान इंदल बिंद के रूप में की गई है जो मिल्की की गांव का निवासी बताया जाता है। इस सिलसिले में ग्रामीणों का बताना था कि युवक साइकिल से किसी कार्य को लेकर तेल्हारा जा रहा था तभी मिल्की गांव के आगे तेज रफ्तार टोटो रिक्शा ने उसे टक्कर मार दी जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें