Hindi Newsफोटोखेलएमएस धोनी नहीं, ये दिग्गज है इंटरनेशनल क्रिकेट में टॉस का बॉस; टॉप-7 कप्तानों में दो भारतीय

एमएस धोनी नहीं, ये दिग्गज है इंटरनेशनल क्रिकेट में टॉस का बॉस; टॉप-7 कप्तानों में दो भारतीय

  • इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा टॉस जीतने वाले टॉप-7 कप्तानों की लिस्ट में दो भारतीय हैं। पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी दूसरे पायदान पर हैं।

Md.Akram Mon, 3 March 2025 02:25 PM
1/7

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग इंटरनेशनल क्रिकेट में टॉस के बॉस हैं। उनके नाम इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा टॉस जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। पोंटिंग ने साल 2000 से 2012 के बीच 324 मैचों में कप्तानी की और 170 बार टॉस जीता।

2/7

एमएस धोनी

एमएस धोनी ने 332 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की। उन्होंने 2007 से 2018 के बीच 158 बार टॉस जीता। धोनी की अगुवाई में भारत ने 174 टॉस गंवाए।

3/7

ग्रीम स्मिथ

ग्रीम स्मिथ फेहरिस्त में तीसरे स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान स्मिथ ने 286 मैचों में कप्तानी की और 148 मर्तबा टॉस जीता। वह 2003 से 2014 तक कप्तान रहे।

4/7

स्टीफन फ्लेमिंग

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग के पक्ष में 147 बार टॉस गिरा। उन्होंने 1997 से 2007 तक 303 इंटरनेशन मैचों में कीवी टीम का नेतृत्व किया।

5/7

एलन बॉर्डर

सूची में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर पांचवें पायदान पर हैं। बॉर्डर ने 271 मैचों में 132 मर्तबा टॉस अपने नाम किया। उन्होंने 1984 से 1994 तक कंगारू टीम की कमान संभाली।

6/7

अर्जुन रणतुंगा

श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा के पक्ष में भी 132 मर्तबा टॉस गिरा। उन्होंने 1998 से लेकर 1999 के बीच 249 मैचों में श्रीलंका की बागडोर संभाली।

7/7

मोहम्मद अजहरुद्दीन

लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन सातवें स्थान पर हैं। उन्होंने 1990 से 1999 के बीच 125 बार टॉस जीता। अजहरुद्दीन ने 221 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की।