Hindi NewsफोटोखेलIPL 2025 में जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, कोहली हैं 'किंग'; लिस्ट में 1 विदेशी

IPL 2025 में जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, कोहली हैं 'किंग'; लिस्ट में 1 विदेशी

आईपीएल 2025 में अब तक (58 मुकाबले) जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट में सिर्फ एक विदेशी है। विराट कोहली 'किंग' हैं। आईपीएल का 18वां सीजन फिलहाल एक हफ्ते के लिए सस्पेंड है।

Md.Akram Sun, 11 May 2025 01:54 PM
1/5

विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2025 में अब तक जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने आठ पारियों में 475 रन जोड़े हैं। आरसीबी 11 मैचों से आठ जीतकर अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है।

2/5

जोस बटलर

इंग्लैंड के धाकड़ क्रिकेटर जोस बटलर लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। गुजरात टाइटंस (जीटी) का हिस्सा बटलर 8 पारियों में 380 रन बटोर चुके हैं। जीटी ने 11 मैचों से आठ अपने नाम किए हैं और तिलाक में शीर्ष पर है।

3/5

साई सुदर्शन

जीटी के युवा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन सूची में तीसरे नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने अभी तक 8 पारियों में 340 रन जुटाए हैं।

4/5

शुभमन गिल

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल के बल्ले से 8 पारियों में 331 रन निकले हैं। गिल और सुदर्शन जीटी को लगातार अच्छी शुरुआत दिला रहे हैं, जिससे विरोधी टीम के हौसले पस्त हो रहे।

5/5

सूर्यकुमार यादव

सूची में पांचवें स्थान पर सूर्यकुमार यादव हैं। मुंबई इंडियंस (एमआई) के स्टार बैटर सूर्या ने 7 पारियों में 303 रन बनाए हैं। एमआई 12 मैचों से सात जीतकर पॉइंट् टेबल में चौथे नंबर पर है। सूर्या के पास फिलहाल ऑरेंज कैप है। उन्होंने 12 मैचों में 510 रन जुटाए।