सौरभ के परिजन बोले, फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो केस का ट्रायल
Meerut News - सौरभ के भाई राहुल राजपूत ने कहा कि वे पीहू की कस्टडी के लिए कोर्ट में लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ता को नियुक्त किया है और चार्जशीट की जानकारी लेने की योजना बनाई है। राहुल ने केस का ट्रायल...

सौरभ के बड़े भाई राहुल राजपूत ने कहा कि इंसाफ के लिए कोर्ट में लड़ाई लड़ेंगे। पीहू की कस्टडी के लिए कोर्ट की मदद ली जाएगी। साथ ही बताया अपनी ओर से एक वरिष्ठ अधिवक्ता को केस लड़ने के लिए नियुक्त कराया जाएगा। राहुल ने बताया उन्हें चार्जशीट दाखिल करने की जानकारी मिली है, लेकिन ये पता नहीं चला पुलिस ने चार्जशीट में क्या लिखा है। पुलिस अधिकारियों से बातचीत करेंगे। राहुल ने पुलिस-प्रशासन से मांग की है केस का ट्रायल किसी भी माध्यम से फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराया जाए। सौरभ की बेटी पीहू को अपनी कस्टडी में लेने को कोर्ट जाएंगे।
इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कोर्ट में केस देखने के लिए सरकारी वकील के साथ अपनी भी वकील खड़ा करेंगे। वहीं, कानून के जानकारों ने बताया केस में पुलिस ने जिन 36 गवाह को शामिल किया है, उनकी गवाही महत्वपूर्ण है। परिस्थितिजन्य साक्ष्य भी सजा का आधार बनेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।