प्रेरणा शाखा का मातृ दिवस कार्यक्रम, जवानों के वीर माताओं को किया नमन
झुमरी तिलैया में मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा ने मातृ दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में नृत्य, संगीत और माताओं की वीरता को सलाम किया गया। बच्चों ने मां के प्रति अपनी भावनाओं को विभिन्न...

झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच की इकाई प्रेरणा शाखा ने शहर के बाईपास रोड स्थित जायका रेस्टोरेंट के सभागार में नारी शक्ति को समर्पित करते हुए मातृ- दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर नृत्य, संगीत के साथ-साथ माता पर आधारित स्लोगन की प्रस्तुति को काफी सराहना की गई। इस मौके पर अड्डी बंगला स्थित रिदम डांस अकेडमी के निदेशक सूरज प्रताप सिंह व उनकी छात्रा सिम्मी के निरीक्षण में उनके एकेडमी के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए नृत्य द्वारा हमारी रक्षा के लिए बॉर्डर में युद्ध कर रहे हैं जवानों की वीर माताओं के त्याग को नमन किया गया।
बच्चों के द्वारा की गई प्रस्तुति ने सबके दिलों को छू लिया व सभी में देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया। वहीं प्रेरणा शाखा की कई पदाधिकारी और सदस्यों के बच्चों ने अपनी-अपनी माता के लिए इस डे को समर्पित किया, और इसके माध्यम से लघु नाटक, गीत ,संगीत और कविता के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया बच्चों के लिए मां से बढ़कर कोई नहीं होता। किसी भी बच्चों के लिए उसका संसार मां ही होती है। मौके पर माता ने भी बच्चे को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्रेरणा शाखा की मंडल वन सहायक मंत्री श्रेया केडिया ने कहा कि मां के बिना जीवन की परिकल्पना ही नहीं की जा सकती। समाज और परिवार में मां का प्रभाव बढ़ाना और उनके प्यार, त्याग ,सेवा उनकी अतुल्यनीय योगदान के लिए मातृ- दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम को शाखा अध्यक्ष सारिका लड्ढा, सचिव आकृति चौधरी आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर उपाध्यक्ष शीतल पोद्दार, कोषाध्यक्ष नेहा बजाज, सह सचिव प्रिया अग्रवाल, नेहा हिसारिया, दीपा गुप्ता, श्वेता गुटगुटिया नेहा जैन, रश्मि गुटगुटिया ,प्रीति गुटगुटिया, सुनीता गुटगुटिया, निशा संघई,अनु संघई ,स्नेह अग्रवाल, नीतू अग्रवाल समेत कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।