Hindi Newsगैलरीखेलइन 6 खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 15000 से ज्यादा रन बनाए, लेकिन कभी नहीं चटकाया एक भी विकेट

इन 6 खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 15000 से ज्यादा रन बनाए, लेकिन कभी नहीं चटकाया एक भी विकेट

  • इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने 15 हजार से ज्यादा रन बनाए, लेकिन उनको कभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी विकेट नहीं मिला। दो खिलाड़ियों ने गेंदबाजी तक नहीं की है। कुमार संगाकार इनमें शीर्ष पर हैं।

Vikash GaurWed, 18 Sep 2024 09:29 AM
1/6

इनको नहीं मिला विकेट

इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 15 हजार से ज्यादा रन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाए हैं, लेकिन उनको एक भी विकेट नहीं मिला। इस लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है। ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के 2-2, जबकि श्रीलंका और साउथ अफ्रीका का एक-एक खिलाड़ी इनमें शामिल है। कुमार संगाकारा इस लिस्ट में शीर्ष पर हैं, जिन्होंने बिना विकेट के लिए 28 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। हाशिल अमला, एडम गिलक्रिस्ट, तमीम इकबाल, मुशफिकुर रहीम और मैथ्यू हेडेन भी इनमें शामिल हैं।

2/6

शीर्ष पर संगाकारा

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और महान विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 28016 रन बनाए हैं, लेकिन कभी विकेट नहीं लिया। टेस्ट क्रिकेट में 4 पारियों में उन्होंने गेंदबाजी की है, लेकिन कभी विकेट नहीं मिला।

3/6

अमला भी नहीं कर पाए हमला

साउथ अफ्रीका के महान खिलाड़ियों में शामिल हाशिम अमला भी कभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक विकेट नहीं निकाल सके। उन्होंने 18672 रन बनाए, लेकिन विकेट नहीं चटका पाए। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5 पारियों में गेंदबाजी की थी, लेकिन विकेट नहीं चटका सके थे।

4/6

गिलक्रिस्ट भी नहीं उड़ा सके गिल्लियां

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने 15461 रन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाए हैं, लेकिन उनको भी कभी विकेट नहीं मिला। हालांकि, उन्होंने कभी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गेंदबाजी ही नहीं, लेकिन आईपीएल में उन्होंने एक बार विकेट जरूर निकाला था।

5/6

तमीम भी नहीं कर पाए किसी का काम तमाम

बांग्लादेश के बल्लेबाज तमीम इकबाल भी इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी विकेट नहीं निकाल पाए। उन्होंने 15249 रन अभी तक बनाए हैं, लेकिन कभी भी सफलता उनको नहीं मिली। टेस्ट और वनडे क्रिकेट में उन्होंने थोड़ी बहुत गेंदबाजी की, लेकिन कभी किसी बल्लेबाज का काम तमाम नहीं कर पाए।

6/6

रहीम ने खाया सभी पर रहम

मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश के लिए खेलते हैं और वे 15184 रन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बना चुके हैं, लेकिन वे भी कभी सफलता अपनी टीम को नहीं दिला सके। ज्यादातर समय वे विकेटकीपिंग ही करते हैं। उन्होंने भी कभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी में हाथ नहीं आजमाया है।