विधायक कैड़ा ने शुरू कराया सुधारीकरण और डामरीकरण का कार्य
भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा ने सोमवार को कसिया लेख से पोखराड़ मोटर मार्ग के सुधारीकरण का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यह मार्ग लंबे समय से क्षतिग्रस्त था, जिससे ग्रामीणों को कठिनाई हो रही थी।...

भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने सोमवार को कसिया लेख से पोखराड़ धारी मोटर मार्ग पर सुधारीकरण के कार्य का शिलान्यास किया। विधायक कैड़ा ने कहा कसिया लेख से पोखराड़ मोटर मार्ग लंबे समय से क्षतिग्रस्त था। ग्रामीणों को अपनी उपज मंडी ले जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कहा कि मोटर मार्ग के खराब होने से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती थी। शासन से मोटर मार्ग पर सुधारीकरण के कार्य के लिए धनराशि स्वीकृत कराकर सोमवार को निर्माण कार्य शुरू कराया गया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने को कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।