टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। 14 अक्टूबर 1981 को दिल्ली में जन्मे गौतम गंभीर के नाम वर्ल्ड कप 2011 में भारत के लिए एक अज्ञात रिकॉर्ड दर्ज है। वे वर्ल्ड कप 2011 में एक बार भी सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट नहीं हुए थे।
वर्ल्ड कप 2011 में टीम इंडिया की ओर से टॉप 8 में बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों में विराट कोहली पहले नंबर पर थे, जो सबसे ज्यादा तीन बार सिंगल डिजिट पर आउट हुए थे।
वर्ल्ड कप 2011 में ओपनर वीरेंद्र सहवाग और ऑलराउंडर यूसुफ पठान भी दो-दो बार सिंगल डिजिट के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे थे।
सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, कप्तान एमएस धोनी और सुरेश रैना भी आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 में एक-एक बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे थे।
गौतम गंभीर ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने वर्ल्ड कप 2011 के हर मैच में दहाई का आंकड़ा पार किया था। वे फाइनल में 97 रन बनाकर आउट हुए थे।