Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsCold Weather Impacting Children s Health in Unnao Rise in Cold Diarrhea and Pneumonia Cases

उन्नाव में कोल्ड डायरिया और निमोनिया की चपेट में आ रहे बच्चे

Unnao News - उन्नाव में कड़ाके की सर्दी बच्चों की सेहत पर बुरा असर डाल रही है। कमजोर प्रतिरोधक क्षमता के कारण कोल्ड डायरिया और निमोनिया से पीड़ित बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई है। जिला अस्पताल की ओपीडी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 19 Jan 2025 08:43 AM
share Share
Follow Us on

उन्नाव। कड़ाके की सर्दी लोगों की सेहत पर असर डाल रही है। जरा सी लापरवाही लोगों को बीमार कर रही है। कमजोर प्रतिरोधक क्षमता के चलते कोल्ड डायरिया और निमोनिया बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है। जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन सौ से अधिक ऐसे बच्चे पहुंच रहे हैं, जो कोल्ड डायरिया या निमोनिया से पीड़ित होते हैं। गंभीर रूप से बीमार बच्चों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। मौसम में बदलाव कमजोर प्रात्रोधक क्षमता वाले लोगों के लिए घातक साबित हो रहा है। सामान्य लोगों की अपेक्षा बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। ऐसे में यह लोग तेजी से बीमार हो रहे हैं। इसके चलते अस्पताल आने वाले बीमार बच्चों की संख्या तेजी से बढ़ी है। सात दिनों में 1453 बीमार बच्चे बाल रोग विभाग की ओपीड़ी पहुंच चुके हैं। जिनमें करीब 30 फीसद बच्चे कोल्ड डायरियाऔर निमोनिया जैसी घातक बीमारियों से पीड़ित रहे। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित के अनुसार बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता सामान्य व्यक्तियों की अपेक्षा कम होती है। ऐसे में सर्दी के मौसम में जरा सी लापरवाही बरतने पर बच्चे बीमार हो जाते हैं। इन दिनों ओपीडी में रोजाना करीब एक सैकड़ा बीमार बच्चे चिकित्सकीय परामर्श के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें अधिकांश बच्चों की उम्र पांच साल से कम है। ओपीडी आने वाले अधिकांश बच्चे कोल्ड डायरिया और निमोनिया से पीड़ित हैं। इसके अलावा सर्दियों में बच्चे पानी कम पीते हैं। ऐसे में कोल्ड डायरिया होने पर शरीर में पानी की कमी हो जाती है और बच्चे निर्जलीकरण के शिकार हो जाते हैं। ऐसे में परिजनों को बच्चों को सर्दी से बचाने, गर्म कपड़े पहनाने और पर्याप्त मात्रा में पानी पिलाने की सलाह दी जा रही है।

कोल्ड डायरिया से ऐसे करें बचाव

-बच्चों को पर्याप्त मात्रा में पानी पिलाना चाहिए।

-डायरिया से बचाव के लिए टीका लगवाना चाहिए।

-मूंग की दाल का सेवन करें।

-बच्चों को ओआरएस पिलाएं।

-साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें