5 Indian Players who gets crores of rupees but performance is nil till now in IPL 2025 Rishabh Pant Rohit Sharma in it खाते में करोड़ों, मगर परफॉर्मेंस 'जीरो'; इन 5 भारतीय दिग्गजों ने IPL 2025 में कटा रखी है नाक
Hindi Newsगैलरीखेलखाते में करोड़ों, मगर परफॉर्मेंस 'जीरो'; इन 5 भारतीय दिग्गजों ने IPL 2025 में कटा रखी है नाक

खाते में करोड़ों, मगर परफॉर्मेंस 'जीरो'; इन 5 भारतीय दिग्गजों ने IPL 2025 में कटा रखी है नाक

  • IPL 2025 में कई भारतीय खिलाड़ियों को करोड़ों रुपये मिले, लेकिन उनका प्रदर्शन अब तक बहुत ही ज्यादा खराब रहा है। एक तरह से कहा जा सकता है कि खाते में करोड़ों रुपये हैं, लेकिन प्रदर्शन शून्य है। इनमें रोहित शर्मा और ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है।

Vikash GaurWed, 2 April 2025 10:51 AM
1/6

करोड़ों के खिलाड़ी, लेकिन रिटर्न जीरो

इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL का 18वां सीजन जारी है। इस सीजन के मेगा ऑक्शन में और ऑक्शन से पहले रिटेंशन के दौरान कई भारतीय खिलाड़ियों को मोटी-मोटी डील मिली। उनमें से 5 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें 13 या इससे ज्यादा करोड़ रुपये मिले, लेकिन इस सीजन में उनका प्रदर्शन दोयम दर्जे का रहा है। इनमें ऋषभ पंत और रोहित शर्मा जैसे सितारों का नाम भी शामिल है। इन्हीं के बारे में जान लीजिए।

2/6

खाते में 27 करोड़ और रन सिर्फ 17

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाकर ऋषभ पंत को अपने साथ जोड़ा था। उनके लिए 27 करोड़ रुपये एलएसजी ने खर्च किए थे, लेकिन वे तीन मैचों में अब तक सिर्फ 17 रन बना पाए हैं। पहले मैच में जीरो, दूसरे में 15 और तीसरे में सिर्फ 2 रन उन्होंने बनाए हैं। कप्तान के तौर पर वे 2 मैच हार चुके हैं।

3/6

खाते में 23.75 करोड़, रन सिर्फ 9

कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। रिटेंशन के दौरान उनको केकेआर ने रिटेन नहीं किया था, लेकिन मेगा ऑक्शन में अपने इतिहास की सबसे बड़ी बोली उनके लिए लगाई। हालांकि, तीन मैचों की दो पारियों में वे सिर्फ 9 रन रन बना पाए हैं। पहले मैच में 6 रन, दूसरे में बैटिंग नहीं मिली और तीसरे में 3 रन बनाए हैं।

4/6

खाते में 16.30 करोड़, लेकिन रन बनाए हैं सिर्फ 21

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को इस सीजन के मेगा ऑक्शन के पहले रिटेंशन के तौर पर 16 करोड़ 30 लाख रुपये मिले। हालांकि, उनका प्रदर्शन बहुत ही घटिया रहा है। पहले मैच में उनका खाता नहीं खुला था, दूसरे मैच में 8 रन बनाए और तीसरे मैच में सिर्फ 13 रन बनाए। वे कुल 21 रन तीन मैचों में बना पाए हैं।

5/6

खाते में 13 करोड़, लेकिन रन बनाए अब तक 29

रिंकू सिंह अभी तक आईपीएल में सिर्फ लाखों रुपयों में खेल रहे थे, लेकिन आईपीएल 2025 के रिटेंशन में उनको केकेआर से 13 करोड़ रुपये मिले। जब वे लाखों में खेल रहे थे तो करोड़ों वाले खिलाड़ियों का काम कर रहे थे, लेकिन अब उनका फॉर्म खराब है। वे 3 मैचों की 2 पारियों में 29 रन रन बना सके हैं। एक मैच में उन्होंने 12 और एक मैच में 17 रन बनाए हैं।

6/6

18 करोड़ हैं खाते में, लेकिन रन हैं सिर्फ 34

यशस्वी जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। हालांकि, आईपीएल 2025 के तीन मैचों में उन्होंने सिर्फ 34 रन ही बनाए हैं। पहले मैच में वे सिर्फ 1 रन बना पाए थे। दूसरे मैच में जरूर 29 बनाए, लेकिन अगले मैच में फिर से 4 रन पर आउट हो गए।