Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsProtests Erupt in Bhagalpur Ward 13 Over Development Fund Allegations

वार्ड 13 में अब तक 77 लाख हुआ है खर्च : निगम

पार्षद के आरोपों पर योजना शाखा ने विवरणी सार्वजनिक की 56 लाख 78 हजार का

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 27 April 2025 04:21 AM
share Share
Follow Us on
वार्ड 13 में अब तक 77 लाख हुआ है खर्च : निगम

भागलपुर, वरीय संवाददाता। वार्ड 13 में विकास मद में कम राशि मिलने के आरोपों को लेकर शुक्रवार को पार्षद की अगुवाई में लोगों ने प्रदर्शन किया था। जिस पर शनिवार को निगम की योजना शाखा ने साल 2021 से अबतक हुए कार्यों की विवरणी सार्वजनिक की है। योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि साल 2021 से अबतक इस वार्ड में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर 77 लाख खर्च हो चुका है। 56 लाख 78 हजार का काम होना बाकी है। एक दर्जन योजनाओं में 9 पूर्ण हो गया है। तीन योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए संवेदक बहाल हैं। सिर्फ एकरानामा होना बाकी है। इसके लिए चयनित संवेदकों को पत्र निर्गत किया गया है ताकि वह एकरारनामा कर काम शुरू करा सके।

योजना शाखा प्रभारी ने बताया कि 44 लाख 44 हजार रुपये का विभागीय कार्य हुआ है। इसमें मेन रोड हनुमान मंदिर से मारवाड़ी कॉलेज के निकट तक आरसीसी चेंबर के साथ ह्यूम पाइप का कार्य हुआ है। इसी रोड में विश्वविद्यालय थाना स्टेडियम तक आरसीसी चेंबर सहित ह्यूम पाइप बिछाया गया है। वार्ड नंबर 13 में ही रंजीत गोप लेन में भुटन यादव के घर से केदार मंडल के घर तक पीसीसी रोड व नाला का निर्माण कराया गया है। इसके अलावा तीन जगहों पर पाइप लाइन सहित प्याऊ भी बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें