Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsNEET Exam Preparation Meeting Held in Deoghar Key Guidelines and Security Measures Discussed

4 मई को जिले के 5 परीक्षा केन्द्रों पर होगी नीट की परीक्षा

देवघर में उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में नीट परीक्षा की तैयारियों पर बैठक आयोजित की गई। 4 मई को परीक्षा के लिए 5 केंद्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षार्थियों को 11 बजे तक केंद्र पर पहुंचने के लिए कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 27 April 2025 04:20 AM
share Share
Follow Us on
4 मई को जिले के 5 परीक्षा केन्द्रों पर होगी नीट की परीक्षा

देवघर,प्रतिनिधि। समाहरणालय के सभागार में शनिवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में नीट (एनईईटी) परीक्षा से जुड़े तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि 4 मई को आयोजित नीट परीक्षा एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा आयोजित कराई जाएगी। जिसको लेकर जिले में कुल 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहाँ ओएमआर शीट के माध्यम से परीक्षा होगी। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था व परीक्षार्थियों के आवश्यक सुविधाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया है। डीसी ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी परीक्षार्थियों को यह अवगत हो कि 2 बजे से होने वाले परीक्षा के लिए सुबह 11 बजे तक अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं। ताकि प्रवेश गेट पर ही उनकी बायोमेट्रिक जांच एवं रिकॉर्डिंग आदि कराई जाएगी। मौके पर डीसी ने कहा कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी केंद्राधीक्षक परीक्षा के आयोजन से संबंधित महत्वपूर्ण चेक लिस्ट तैयार कर लें। साथ ही परीक्षा आयोजन से संबंधित गाइडलाइन का अक्षरशः पालन सुनिश्चित हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि सभी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें। ताकि किसी भी प्रकार की संशय या समस्या नहीं हो। साथ ही प्रतिभागियों के बैठने के लिए आवश्यक बेंच की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय व समुचित प्रकाश एवं सभी केंद्रों पर टेंट की व्यवस्था सुनिश्चित करा लें। इसके अलावे सभी सेंटर पर दिव्यांग परीक्षार्थी के लिए व्हील चेयर व्यवस्था कराने का निर्देश जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया गया। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी एवं यातायात प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन-जिन केंद्रों पर परीक्षा होनी है, उन क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर रखें। ताकि ट्रैफिक जाम की वजह से किसी भी परीक्षार्थी की परीक्षा नहीं छुटे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (ब्लूटूथ, मोबाइल, अन्य गैजेट) किसी अन्य के बदले परीक्षा में बैठना या परीक्षा के दौरान नकल करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई करें। साथ ही परीक्षा केंद्र पर अनाधिकार प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। साथ ही सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 के तहत कार्रवाई की जाएगी। जो सार्वजनिक परीक्षाओं में धोखाधड़ी और पेपर लीक से निपटने वाला एक भारतीय कानून है।

बैठक में कौन-कौन थे उपस्थित: इस अवसर पर नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर राजीव कुमार, नजारत उपसमाहर्ता शैलेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला परिवहन परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार प्रियदर्शी, गोपनीय प्रभारी मुकेश कुमार, यातायात प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व सभी केंद्राधीक्षक आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें