Now the building will hang from the sky not from the ground Analema Tower will be seen floating above Dubai अब जमीन नहीं, आसमान से लटकेगी इमारत; दुबई के ऊपर तैरता नजर आएगा अनालेमा टावर
Hindi Newsफोटोअब जमीन नहीं, आसमान से लटकेगी इमारत; दुबई के ऊपर तैरता नजर आएगा अनालेमा टावर

अब जमीन नहीं, आसमान से लटकेगी इमारत; दुबई के ऊपर तैरता नजर आएगा अनालेमा टावर

अमेरिका की एक आर्किटेक्चर फर्म ने एक ऐसा स्काईस्क्रैपर डिजाइन किया है जो जमीन पर नहीं टिकेगा, बल्कि एक अंतरिक्ष के एस्टेरॉइड से लटकता हुआ पृथ्वी के ऊपर तैरेगा।

Himanshu TiwariFri, 16 May 2025 07:34 PM
1/7

आसमान से अपने घर में उतरेगा इंसान

आने वाले वक्त में हो सकता है कि आप किसी इमारत में रहने के लिए जमीन पर न उतरें, बल्कि आसमान की ऊंचाइयों में झूलती किसी बिल्डिंग में कदम रखें। Photo Credit: cloudsao.com

2/7

इस्तेमाल होगी अद्भुत तकनीक

न्यूयॉर्क की आर्किटेक्चरल फर्म Clouds Architecture Office ने एक ऐसा अद्भुत और कल्पनातीत गगनचुंबी टावर का डिजाइन पेश किया है, जो धरती पर खड़ा नहीं होगा, बल्कि एक एस्टेरॉइड से लटकता हुआ अंतरिक्ष में हवा में झूलता रहेगा। इस परियोजना का नाम है अनालेमा टॉवर रखा जाएगा। Photo Credit: cloudsao.com

3/7

एस्टेरॉइड से हाई-स्ट्रेंथ केबल्स से लटकेगा

यह टावर किसी सामान्य आधार पर आधारित नहीं होगा, बल्कि इसे धरती के चारों ओर जियोसिंक्रोनस कक्षा में घूमते हुए एक एस्टेरॉइड से हाई-स्ट्रेंथ केबल्स के जरिए लटकाया जाएगा। Photo Credit: cloudsao.com

4/7

फिगर 8 पैटर्न में घूमेगा

यह टावर उल्टा लटका होगा और धीरे-धीरे पृथ्वी के चारों ओर ‘फिगर 8’ पैटर्न में घूमेगा। इसकी गति उस समय सबसे कम होगी जब यह अपने पथ के ऊपरी और निचले हिस्से में होगा, जिससे टावर के रहने वाले लोग पृथ्वी की सतह से संपर्क भी कर सकें। Photo Credit: cloudsao.com

5/7

कैसे इस्तेमाल होगा तकनीक

फर्म की वेबसाइट के मुताबिक, अनालेमा टावर एक यूनिवर्सल ऑर्बिटल सपोर्ट सिस्टम (UOSS) पर आधारित है, जो परंपरागत स्पेस एलिवेटर की तकनीक को आगे बढ़ाता है। इस प्रणाली में, एक बड़ा एस्टेरॉइड पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया जाएगा और वहां से केबल नीचे लटकाकर टावर को उससे जोड़ा जाएगा। Photo Credit: cloudsao.com

6/7

जमीन में बनाकर हवा में होगा स्थापित

यह टावर जमीन पर कहीं भी बनाकर फिर इसे हवा में स्थापित किया जा सकेगा। इसका प्राथमिक स्थान दुबई प्रस्तावित है, जो ऊंची इमारतें बनाने में पहले ही विश्व प्रसिद्ध है। टावर को ऊर्जा अंतरिक्ष में स्थापित सोलर पैनलों से मिलेगी जो धरती के वातावरण की रुकावट से ऊपर होंगे और दिन-रात लगातार सूर्य की रोशनी में रहेंगे। Photo Credit: cloudsao.com

7/7

कहां से पहुंचेगा पानी?

पानी के लिए इसमें एक रिसाइक्लिंग सिस्टम होगा जो बारिश और बादलों से नमी इकट्ठा करके उसे साफ करेगा। इस टावर में नई तकनीक के बिना केबल वाले इलेक्ट्रोमैग्नेटिक एलिवेटर होंगे, जिससे ऊंचाई की कोई सीमा नहीं रह जाएगी। Photo Credit: cloudsao.com