Mobile Traders Threatened by Extortion Letters Police Provide Security रंगदारी की चिटठी के बाद व्यापारी भाईयों को मिली सुरक्षा, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsMobile Traders Threatened by Extortion Letters Police Provide Security

रंगदारी की चिटठी के बाद व्यापारी भाईयों को मिली सुरक्षा

Shamli News - शहर के मोबाईल व्यापारी सुमित और दीपक बंसल को बदमाशों द्वारा रंगदारी की चिट्ठियां भेजी जा रही हैं। पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई है। एसपी रामसेवक गौतम ने व्यापारियों से मिलकर सुरक्षा का भरोसा...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 17 May 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on
रंगदारी की चिटठी के बाद व्यापारी भाईयों को मिली सुरक्षा

शहर के मोबाईल व्यापारी को मिली रंगदारी की चिटठी के मामले में बदमाश अभी भी पुलिस पकड से दूर है। पुलिस ने दोनों व्यापारी भाईयों को पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए पलब्ध कराये है। वही एसपी ने भी दोनों व्यापारियों से मिलकर उनको हर संभव सुरक्षा का भरोसा दिलाया और जल्द ही घटना का खुसाला करने का आश्वासन दिया है। शहर के फव्वारा चौक स्थित प्रिया मोबाईल के संचालक मोबाईल व्यापारी सुमित बंसल व दीपक बंसल दोनों भाईयों को बदमाशों द्वारा रंगदारी की चिटिठयां भेजी जा रही है। बदमाशों द्वारा व्यापारी को लगातार दूसरी बार चिटठी भेजी गई है, लेकिन बदमाश अभी भी पुलिस पकड से दूर है।

बदमाशों की तलाश में जहां कोतवाली पुलिस, एसओेजी टीम और सर्विलांस टीम लगी हुई है, लेकिन बदमाशों को पकडने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम है। शुक्रवार को एसपी रामसेवक गौतम ने दोनों व्यापारी भाईयों से मुलाकात की और उनको हर संभव सुरक्षा का भरोसा दिलाया। उन्होने कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा कर बदमाशों को पकडा जायेगा। एसपी के आदेश पर दोनों भाईयों को एक एक पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए मुहैया कराया गया है। व्यापारी सुमित बंसल का कहना है कि पुलिस जल्द घटना का खुलासा करे और सही बदमाशों को पकडा जाये। जिससे उनकी जान को कोई खतरा न बन सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।