Police Arrests Three Youths at Fountain Square Amid Extortion Threats फव्वारा चौक से तीन युवकों को पुलिस ने दबोचा, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsPolice Arrests Three Youths at Fountain Square Amid Extortion Threats

फव्वारा चौक से तीन युवकों को पुलिस ने दबोचा

Shamli News - शहर के फव्वारा चौक पर पुलिस ने तीन युवकों को रंगदारी की चिट्ठी मिलने के बाद पकड़ा। युवकों के झगड़े के दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप मच गया, लेकिन बाद में पता चला...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 17 May 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
फव्वारा चौक से तीन युवकों को पुलिस ने दबोचा

शहर के फव्वारा चौक पर उस समय हडकंप मच गया जब शहर कोतवाली पुलिस ने तीन युवकों को दबोच लिया। रंगदारी की चिटठी मिलने वाले व्यापारी की दुकान से चंद कदमों की दूरी पर युवकों के पकडे जाने पर हडकंप मच गया। बाद में पता चला कि तीनों युवक आपस में झगड़ रहे थे। शहर कोतवाली क्षेत्र के फव्वारा चौक पर शुक्रवार को शहर कोतवाली पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान वहां से तीन युवकों को पुलिस ने दबोच लिया। इस दौरान पुलिस ने तीनों युवकों से पूछताछ की, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब न देने पर पुलिस ने तीनों युवकों को ई-रिक्शा में बैठा लिया और कोतवाली ले आई।

सरेआम फव्वारा चौक से तीन युवकों के पकड़े जाने से आसपास दुकानदारों में हड़कंप मच गया और उन्होने रंगदारी भेजने वाल बदमाशों के पकड़े जाने की आशंका व्यक्त की, लेकिन बाद में पता चला कि तीनों युवक नशे में धुत होकर आपस में झगडा कर रहे थे। जिनको पुलिस ने हिरासत में लिया है। बदमाशों द्वारा रंगदारी की मोबाईल व्यापारी को भेजी गई चिटठी के बाद पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।