फव्वारा चौक से तीन युवकों को पुलिस ने दबोचा
Shamli News - शहर के फव्वारा चौक पर पुलिस ने तीन युवकों को रंगदारी की चिट्ठी मिलने के बाद पकड़ा। युवकों के झगड़े के दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप मच गया, लेकिन बाद में पता चला...

शहर के फव्वारा चौक पर उस समय हडकंप मच गया जब शहर कोतवाली पुलिस ने तीन युवकों को दबोच लिया। रंगदारी की चिटठी मिलने वाले व्यापारी की दुकान से चंद कदमों की दूरी पर युवकों के पकडे जाने पर हडकंप मच गया। बाद में पता चला कि तीनों युवक आपस में झगड़ रहे थे। शहर कोतवाली क्षेत्र के फव्वारा चौक पर शुक्रवार को शहर कोतवाली पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान वहां से तीन युवकों को पुलिस ने दबोच लिया। इस दौरान पुलिस ने तीनों युवकों से पूछताछ की, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब न देने पर पुलिस ने तीनों युवकों को ई-रिक्शा में बैठा लिया और कोतवाली ले आई।
सरेआम फव्वारा चौक से तीन युवकों के पकड़े जाने से आसपास दुकानदारों में हड़कंप मच गया और उन्होने रंगदारी भेजने वाल बदमाशों के पकड़े जाने की आशंका व्यक्त की, लेकिन बाद में पता चला कि तीनों युवक नशे में धुत होकर आपस में झगडा कर रहे थे। जिनको पुलिस ने हिरासत में लिया है। बदमाशों द्वारा रंगदारी की मोबाईल व्यापारी को भेजी गई चिटठी के बाद पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।