Hindi Newsफोटोऐसी है मारुति की पहली इलेक्ट्रिक ई-विटारा SUV, फोटोज में देखें इसका टशन! 500Km की रेंज

ऐसी है मारुति की पहली इलेक्ट्रिक ई-विटारा SUV, फोटोज में देखें इसका टशन! 500Km की रेंज

  • मारुति सुजुकी इंडिया ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्पो 2025 इवेंट में अपनी ई-विटारा से पर्दा उठा दिया है। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग के लिए अभी भी मार्च तक का इंतजार करना पड़ेगा। कंपनी ने पहली बार इसके फीचर्स और डिजाइन को खुलकर दिखाया। चलिए इस इलेक्ट्रिक SUV के बारे में डिटेल से जानते हैं।

Narendra JijhontiyaFri, 17 Jan 2025 09:46 PM
1/6

LED DRLs लुक को बेहतर करेंगे

एक्सटीरियर की बात करें तो इसके फ्रंट में Y-साइज की LED DRLs और पीछे की तरफ 3-पीस लाइटिंग एलिमेंट के साथ कनेक्टेड LED टेल लाइट दी है। इसमें एक बड़ा फ्रंट बंपर है, जिसमें फॉग लाइट दी गई है।

2/6

सनरूफ, हिल होल्ड जैसे फीचर्स मिलेंगे

केबिन के अंदर अलग-अलग टेरेन मोड के लिए रोटरी डायल कंट्रोल वाला निचला सेंटर कंसोल, सनरूफ, हिल होल्ड, ऑल व्हील ड्राइव दिया है। टीज की गई ई-विटारा ग्लोबल स्पेक वर्जन में पाए जाने वाले मॉडल जैसा ही दिखता है।

3/6

चार्जिंग पोर्ट फ्रंट लेफ्ट फेंडर पर दिया

ई-विटारा में चारों तरफ मोटी क्लैडिंग, चंकी व्हील आर्च, Y-शेप्ड LED हेडलैंप, कनेक्टेड टेललैंप और मोटा रियर बंपर दिया है। फिर, चार्जिंग पोर्ट फ्रंट लेफ्ट फेंडर पर लगा है। रियर डोर हैंडल की बात करें तो वे C-पिलर पर स्थित हैं।

4/6

लेवल 2 ADAS की सेफ्टी भी मिलेगी

ई-विटारा में डुअल डैशबोर्ड स्क्रीन, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, क्रूज कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल 2 ADAS सूट के साथ फीचर-पैक केबिन मिलेगा।

5/6

सिंगल चार्ज पर 500Km की रेंज

मैकेनिकली मारुति ई-विटारा दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आएगी। इसमें एक 49kWh और दूसरा 61kWh पैक मिलेगा। पहला केवल 2WD कॉन्फिगरेशन में पेश किया जाएगा। सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 500Km से ज्यादा होगी।

6/6

क्रेटा इलेक्ट्रिक से होगा मुकाबला

भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, एमजी विंडसर ईवी, टाटा नेक्सन ईवी, टाटा कर्व ईवी जैसे मॉडल से होगा। बता दें कि आज हुंडई ने इलेक्ट्रिक क्रेटा से होगा, जिसकी कीमत 17.99 लाख रुपए है।