Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsFarmer Dies After Rabies from Jackal Bite in Deoria

सियार काटने से बीमार अधेड़ की डेढ़ माह बाद हुई मौत

Deoria News - बरहज (देवरिया) के किसान चन्द्रमा यादव को एक सियार ने काट लिया था। परिजनों ने उन्हें रैबीज का इंजेक्शन लगवाने के बाद इलाज कराया। शनिवार रात अचानक उन्हें झटका आया और स्थानीय चिकित्सालय ले जाने पर उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 24 Feb 2025 08:44 AM
share Share
Follow Us on
सियार काटने से बीमार अधेड़ की डेढ़ माह बाद हुई मौत

बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। फसल की रखवाली कर रहे एक किसान को डेढ़ माह पूर्व सियार ने काट लिया था। परिजन उसे रैबीज का इंजेक्शन लगवाने के बाद इलाज करा रहे थे, कि शनिवार की देर रात को अचानक किसान को झटका आया,जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे,जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बरहज थाना क्षेत्र के विशुनपुर देवार निवासी चन्द्रमा यादव (53) पुत्र रेखा यादव किसान थे। परिजनों की मानें तो चन्द्रमा 4 जनवरी की रात को जनवरों से फसल को बचाने के लिए खेत में रखवाली कर रहे थे, कि उसी दौरान उन्हे सियार ने काट लिया। जिसके बाद परिजन उन्हे रैबीज का इंजेक्शन लगवाने के साथ ही इलाज करा रहे थे। कि इसी बीच शनिवार की देर रात को अचानक उन्हे झटका आया,जिसके बाद परिजन उन्हे आनन-फानन में उपचार के लिए स्थानीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे,जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें