Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsIllegal Liquor Trade Surges Ahead of Holi Festival in Deoria

होली: यूपी-बिहार बार्डर इलाके में स्टोर होने लगी शराब

Deoria News - देवरिया में होली के नजदीक आते ही शराब की तस्करी बढ़ गई है। यूपी और हरियाणा से शराब लाकर बिहार भेजी जा रही है। पुलिस और आबकारी विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। कच्ची शराब की भट्ठियां...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 24 Feb 2025 08:41 AM
share Share
Follow Us on
होली: यूपी-बिहार बार्डर इलाके में स्टोर होने लगी शराब

देवरिया, निज संवाददाता। रंगों का त्योहार होली नजदीक आने लगी है। होली के नजदीक आते ही शराब के अवैध कार्य में शामिल लोग सक्रिय हो गए हैं। यूपी के साथ ही हरियाणा निर्माण शराब बार्डर इलाके में स्टोर करने लगे हैं। स्टोर करने के बाद छोटे-छोटे वाहनों से तस्कर शराब की खेप बिहार भेज रहे हैं। हालांकि पुलिस या आबकारी विभाग की तरफ से कोई बड़ी कार्रवाई इसको लेकर नहीं की गई है। रंगों के त्योहार होली को धूमधाम से मनाया जाता है। इस त्योहार को मनाने के लिए बाहर रह रहे लोग अपने घरों को आते हैं और अच्छे-अच्छे पकवान बनवाने के साथ ही कुछ लोग शराब का सेवन भी करते हैं। इस त्योहार पर शराब की मांग बढ़ जाती है। त्योहार नजदीक आते ही शराब तस्कर एक बार फिर सक्रिय होने लगे हैं। देवरिया के रास्ते ही बिहार में भी शराब की खेप पहुंचती है। शराब को बिहार भेज कर भारी रकम कमाने के चक्कर में शराब तस्कर यूपी के साथ ही हरियाणा निर्मित शराब की खेप जनपद में मंगाने लगे हैं। सूत्रों का कहना है कि सलेमपुर, भाटपाररानी सर्किल के कुछ गांवों में बड़ी गाड़ियों से शराब की खेप तस्कर मंगा रहे हैं और उस शराब को स्टोर करने के बाद समय-समय पर छोटी-छोटी गाड़ियों से बिहार में निर्धारित स्थान पर भेज रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि तस्कर इस लिए इस समय सक्रिय हैं, क्योंकि त्योहार के नजदीक आने के बाद पुलिस व आबकारी विभाग की टीम सक्रिय होती है। अभी आबकारी व पुलिस अभी इसको लेकर गंभीर नहीं है। इस बीच तस्करों की शराब की खेप बिहार आसानी से पहुंच जाएगी।

दियारा क्षेत्र में भी धधकने लगी कच्ची की भट्ठियां

देसी व अंग्रेजी शराब की खेप की तो होली में मांग बढ़ जाती है, साथ ही साथ कच्ची भी बड़े पैमाने पर बिकती है। ऐसे में बरहज व लार थाना क्षेत्र के दियारा में कच्ची की भट्ठियां होली के मद्देनजर बड़े पैमाने पर धधकने लगी है। यहां भी कच्ची के साथ ही लहन भी तैयार कर स्टोर किया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि बरहज व लार थाना क्षेत्र में तैयार होने वाली कच्ची की आपूर्ति देवरिया जिले के अलावा सिवान, बलिया व मऊ जनपद में भी की जाती है। यहां तैयार होने वाली कच्ची लोगों के सेहत के लिए जहां नुकसानदायक है, वहीं आबकारी को राजस्व की हानि भी होती है।

शराब स्टोर होने की सूचना नहीं है। टीमें त्योहार को लेकर सक्रिय है। जल्द ही दियारा क्षेत्र में कच्ची को लेकर बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जाएगा।

अनिल कुमार, जिला आबकारी अधिकारी, देवरिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें