पुलिस ने ग्राम स्मैक साथ एक आरोपी गिरफ्तार
टनकपुर में पुलिस ने एक व्यक्ति को 4.80 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अजय राम है और वह ग्राम नगला तराई का निवासी है। पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSun, 25 May 2025 04:30 PM

टनकपुर। पुलिस ने एक व्यक्ति को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 4.80 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस मीडिया ग्रुप से मिली जानकारी के मुताबिक टनकपुर मनिहारगोठ रेलवे अंडरपास के पास मुख्य सड़क पर पुलिस के सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति स्मैक के साथ पकड़ा गया। आरोपी अजय राम (36) निवासी ग्राम नगला तराई जिला ऊधमसिंह नगर हाल निवासी वार्ड नंबर छह टनकपुर के खिलाफ कोतवाली एनडीपीएस अधिनियम की धारा 08/21 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक पूरन सिंह तोमर, हेड कांस्टेबल कमल कुमार, दिनेश कार्की आदि शामिल थे।
---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।