Thieves Target Women at Sunday Market in Kashiipur Journalist s Wife Among Victims संडे मार्किट में महिला का बैग काटकर नकदी और टॉप्स उड़ाये, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsThieves Target Women at Sunday Market in Kashiipur Journalist s Wife Among Victims

संडे मार्किट में महिला का बैग काटकर नकदी और टॉप्स उड़ाये

काशीपुर। संडे बाजार में जेबकतरों ने एक पत्रकार की पत्नी समेत अनेक महिलाओं के पर्स और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSun, 25 May 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
संडे मार्किट में महिला का बैग काटकर नकदी और टॉप्स उड़ाये

काशीपुर, संवाददाता। संडे बाजार में जेबकतरों ने एक पत्रकार की पत्नी समेत अनेक महिलाओं के पर्स और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। रविवार को पत्रकार नवल सारस्वत की पत्नी रुचि सारस्वत अपनी बेटी रिद्धिमा के साथ संडे बाजार गई थीं। अज्ञात व्यक्ति ने उनका बैग ब्लेड से काटकर पांच हजार रुपये और कान के टॉप्स चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि दो संदिग्ध व्यक्ति संडे बाजार में उनके साथ साथ चल रहे थे। पहले तो उन्होंने ध्यान नहीं दिया, लेकिन पर्स गायब होने के बाद उनका मानना है कि वही दो लोगों ने ये हरकत की है। संडे बाजार में जानकारी करने पर वहां लोगों ने बताया कि तीन चार और महिलाओं के साथ भी ऐसी घटना हुई है।

नवल सारस्वत ने बताया कि घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।