क्या आप जानते हैं बिना नोक-झोंक वाला रिश्ता अकसर कुछ सालों बाद बोर होना शुरू हो जाता है। ऐसे रिश्ते से बंधे कपल्स के पास खुलकर हंसने मुस्कुराने की वजह थोड़ी कम होती है। आइए जानते हैं झगड़ों की कुछ ऐसी वजहों के बारे में जो आपके रिश्ते में दूरियां नहीं बल्कि प्यार बढ़ाती हैं।
इस सवाल का जवाब शायद ही कोई जोड़ा अच्छी तरह अपने पार्टनर को दे पाए। आप भी अगर अपने पार्टनर से इस सवाल को लेकर अक्सर झगड़ा करते हैं कि आप उन्हें ज्यादा प्यार करते हैं तो यकीन मानिए आप सही दिशा में हैं। पार्टनर के साथ इस तरह के झगड़े आपके दिल में उनके लिए छिपे प्यार को बयां करते हैं, जिससे वो आपके और ज्यादा करीब आने लगते हैं।
अगर आप भी हर रात अपने पार्टनर से इस बात पर बहस करके सोते हैं कि आज लाइट बंद करने की बारी उनकी है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आपके बीच की ये बहस बताती है कि आप दोनों ने शादी के इतने सालों बाद भी अपने भीतर के बच्चे को जिंदा रखा है। जो आपके पार्टनर के साथ आपको भी कभी बूढ़ा महसूस नहीं होने देगा।
अगर आप दोनों के बीच अकसर इस बात को लेकर बहस छिड़ जाती है कि तुम अपनी डाइट का बिल्कुल ध्यान नहीं रखते, अच्छी तरह नाश्ता या लंच नहीं करते हो, तो इस बहस से उदास होने की जगह टेंशन फ्री हो जाइए। आपका ये झगड़ा बताता है कि आप दोनों एक दूसरे की बेहद केयर करते हैं। जो आपके रिश्ते को और ज्यादा मजबूत बनाता है।
किसी भी रिश्ते में आई इनसिक्योरिटी अकसर व्यक्ति का सुख-चैन छीनकर उसके सोचने और समझने की क्षमता को भी क्षीण कर देती है। जिसकी वजह से लोग हर पल अपने पार्टनर पर संदेह करते रहते हैं। ऐसा करके अपना रिश्ता खराब ना करें। अपने पार्टनर से एक्स के बारे में बात करना और खुलकर चर्चा करना एक अच्छे रिश्ते की निशानी है।
अगर आप भी उन कपल्स में से एक हैं, जो अकसर टीवी देखते समय इस बात पर बहस या झगड़ा करने लगते हैं कि टीवी पर सीरियल चलेगा या कोई मैच। तो खुद को लक्की मानिए आपके पास रोज एक दूसरे से बात के लिए एक एवरग्रीन मुद्दा मौजूद है। जी हां आजकल ज्यादातर रिश्ते एक दूसरे के बीच ना होने वाले संवाद की वजह से ही टूट जाते हैं। आपसी सहमति से दोनों की पसंदीदा चीज टीवी पर लगाकर आप एंजॉय कर सकते हैं।