हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया के त्योहार का बेहद खास महत्व माना गया है। इस साल यह पावन पर्व 30 अप्रैल 2025 को मनाया जा रहा है। समृद्धि और सौभाग्य के प्रतीक,अक्षय तृतीया के त्योहार पर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु जी की पूजा की जाती है। अगर आप भी इस अवसर पर लक्ष्मी-विष्णु थीम पर रंगोली के कुछ शुभ और यूनिक पैटर्न ट्राई करना चाहते हैं तो ट्राई कर सकते हैं ये अनोखे रंगोली डिजाइन। Pic Credit: Pinterest
अक्षय तृतीया के इस रंगोली डिजाइन में माता लक्ष्मी के धनलक्ष्मी स्वरूप को दर्शाने के लिए सिक्कों, सोने की माला और कमल के फूलों का पैटर्न बनाकर दिखाया गया है। आप भी इस तरह के रंगोली डिजाइन को बनाते समय सुनहरे और लाल रंगों का उपयोग करते हुए किनारों पर दीये सजा सकते हैं। Pic Credit: reshma sovishiya Pinterest
दक्षिण भारतीय शैली का फेमस कोलम डिजाइन में ज्यादातर फूलों के पैटर्न देखने को मिलते हैं। अक्षय तृतीया के लिए इस तरह का रंगोली डिजाइन भी शुभ माना जाता है। Pic Credit: Pinterest
श्री यंत्र सौभाग्य और धन को आकर्षित करता है। इस रंगोली डिजाइन को बनाकर केंद्र में एक कमल भी बनाएं। Pic Credit: Shree Lalitam Pinterest
रंगोली के इस डिजाइन में केंद्र में स्वास्तिक बनाकर आप चारों ओर छोटे दीये और फूलों का पैटर्न बनाकर तैयार कर सकते हैं। इस तरह की रंगोली घर में सकारात्मक ऊर्जा लाती है। Pic Credit: Pinterest
अक्षय तृतीया के दिन आप लक्ष्मी-विष्णु थीम वाली इस तरह की रंगोली भी अपने घर के आंगन में बना सकती हैं। यह रंगोली ना सिर्फ देखने में बेहद खूबसूरत लगती है बल्कि घर को पॉजिटिविटी से भी भर देती है। Pic Credit: Rajiv Malik Pinterest
अगर आप रंगोली की दुनिया में नए हैं और रंगों के साथ आपकी दोस्ती नई है तो इस तरह का रंगोली डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। रंगोली के इस डिजाइन में दो रंगों का यूज करते हुए आप मां लक्ष्मी के पैरों को अपने आंगन में उकेरते हुए शुभता का आशीष पा सकते हैं। Pic Credit: Pinterest