कचरा से गांवों में बीमारी की आशंका
(पैनल) महुआ चुनने के लिए जंगल में बढ़ी चहलकदमीमहुआ चुनने के लिए जंगल में बढ़ी चहलकदमीमहुआ चुनने के लिए जंगल में बढ़ी चहलकदमी

(पैनल) भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न पंचायतों में कचरे का नियमित उठाव नहीं करने से गलियों में जगह-जगह कूड़ा पसरा है, जिससे दुर्गंध निकल रही है। ऐसे में राहगीरों व स्थानीय लोगों में बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है। नगर परिषद की तरह पंचायत स्तर पर भी सफाईकर्मी की नियुक्ति की गई है। कचरा उठाव की सामग्री दी गई है। फिर भी कचरे का नियमित उठाव नहीं हो रहा है। नदी घाटों के अतिक्रमण से बढ़ी परेशानी भगवानपुर। प्रखंड की सुवरा नदी के मस्तरम घाट, बंगलवा घाट, खरवा घाट व छिछिलवा घाट के पास अतिक्रमण बढ़ गया है। टोड़ी, हनुमान घाट, भैरोपुर, पहड़िया, पढ़ौती आदि गांवों की सुवरा नदी के घाटों का भी यही हाल है। इस कारण नदी में रोजाना स्नान करने, कपड़ा धोने, मवेशियों को पानी पिलाने आदि कार्यों के निष्पादन में ग्रामीणों को परेशानी होती है। हालांकि तपिश के कारण अभी नदी में पानी कम है। खेतों में अवशेष जलाने वालों पर होगी कार्रवाई रामपुर। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने किसानों से कहा कि वह गेहूं की फसल काटने के बाद डंठल को खेतों में न जलाएं। इससे भूमि की उर्वरा शक्ति व उपज मारी जाती है। दूसरे के खेत व मकान में भी आग लगने की आशंका बनी रहती है। जो किसान सरकार के निर्देश की अवहेलना कर पराली जलाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। उनके आईडी बंद कर कृषि योजना के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा। बरडीहा के पास नदी की पुलिया टूटी अधौरा। प्रखंड के बरडीहा गांव के पास नदी पर बनी पुलिया का आधा हिस्सा टूट गया है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों महेन्द्र अगरिया व श्याम सुन्दर सिंह ने बताया कि दो वर्ष पहले पुलिया का निर्माण हुआ था। लेकिन, इस वर्ष की बरसात में पुलिया का शेष भाग भी ध्वस्त हो जाएगा। तब लोगों को गांव से बाहर निकलने में खासकर बच्चे, बूढ़े व महिलाओं को काफी दिक्कत होगी। कई गांवों में अब तक सड़क की सुविधा नहीं भगवानपुर। प्रखंड में पथ निर्माण की योजना संचालित होने के बाद भी अभी कई ऐसे गांव हैं, जहां के लोगों को आने-जाने के लिए सड़क की सुविधा तक नहीं है। ऐसे गांवों में भटवलिया, भैसही, सुंदरी, नवागांव सहित कई शामिल हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए क्षेत्रीय सांसद व विधायक से गुहार लगाई गई। लेकिन, सड़क की सुविधा नहीं मिल सकी। इससे परेशानी हो रही है। मनरेगा मजदूरों की मजदूरी किया भुगतान रामपुर। सरकार द्वारा राशि आवंटित करने के बाद रामपुर प्रखंड के मनरेगा मजदूरों की मजदूरी भुगतान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसकी जानकारी मनरेगा के पीटीए विजय बहादुर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि रामपुर प्रखंड के सभी मजदूरों की लंबित मजदूरी को भुगतान कर दिया गया है। पूछने पर उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल से मजदूरी भुगतान की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इससे मजदूरों की चिंता दूर हुई है। महुआ चुनने के लिए जंगल में बढ़ी चहलकदमी भगवानपुर। प्रखंड सहित अधौरा के कई जंगल महुआ चुनने वालों का बसेरा बन गया है, जिससे जंगल में लोगों की चहलकदमी बढ़ गई है। लोग महुआ के पेड़ के नीचे डेरा डाले हुए हैं। पेड़ के आसपास के पत्ते और झाड़ियों को आग से जलाकर साफ कर रहे हैं। हालांकि पत्ता जलाने के चक्कर में तेज हवा के साथ आग की लपट जंगल में फैल जाती है, जिससे पेड़-पौधे, जड़ी-बूटी नष्ट होती हैं। माप-तौल में गड़बड़ी की बढ़ी शिकायत भगवानपुर। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव की किराना दुकान और आढ़त में माप-तौल के लिए रखे गए बाट और कम्प्यूटर तराजू में गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है। ग्राहक कामेश्वर सिंह व अमरेंद्र कुमार ने बताया कि सब्जी वाले भी पत्थर का बंटखरा रखते हैं। अधिकतर दुकानें ऐसी हैं, जहां से एक किलो समान लेने पर 50-75 ग्राम कम मिलता है। इससे ग्राहक ठगी के शिकार हो रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।