अब टीबी मरीज किसी स्वास्थ्य केंद्र पर दे सकते हैं सैंपल
स्वास्थ्य कर्मियों ने यक्षमा मरीजों के लिए एक नई पहल शुरू की है। अब मरीज अपने गांव के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर बलगम का सैंपल दे सकते हैं। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मरीजों को मुफ्त इलाज और पौष्टिक...

स्वास्थ्य कर्मी मरीजों के बलगम को पीएचसी में लाकर कराएंगे जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इलाज व पौष्टिक आहार के लिए 500 रुपए (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। अब यक्षमा मरीजों को बलगम का सैंपल देकर जांच कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आने की जरूरत नहीं है। वह अपने गांव के किसी भी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर इसका सैंपल जमा कर सकते हैं। वहां के स्वास्थ्य कर्मी मरीजों के सैंपल को पीएचसी में लाकर जांच कराएंगे। जांच रिपोर्ट आने पर मरीजों को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही उनका मुफ्त इलाज होगा और पौष्टिक आहार के लिए 500 रुपए भी दिए जाएंगे। क्योंकि टीबी मरीजों को दवा खाने के साथ पौष्टिक आहार लेना जरूरी होता है। इस बात कि जानकारी पीएचसी प्रबंधक जय प्रकाश यादव ने दी और बताया कि इस तरह की पहल मरीजों की सुविधा के ख्याल से शुरू की गई है। प्रखंड के कई ऐसे गांव हैं, जिससे पीएचसी की दूरी करीब 15 किमी. है। इतनी लंबी दूरी तय कर आने में मरीजों को दिक्कत होने के साथ वाहन किराया भी लगता है। मरीजों की इस परेशानी को दूर करने के लिए रामपुर प्रखंड के सभी एपीएचसी व स्वास्थ्य उपकेंद्र में बलगम का सैंपल प्राप्त करने का निर्देश स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया है। रामपुर प्रखंड में 50 यक्षमा मरीजों का उपचार चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।