Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलसाड़ी आयरन करना किसी मुसीबत से कम नहीं लगता तो जान लें ये ट्रिक

साड़ी आयरन करना किसी मुसीबत से कम नहीं लगता तो जान लें ये ट्रिक

Saree Iron Hacks: घर में साड़ी को प्रेस करना मुश्किल लगता है तो उसे रिंकल फ्री बनाने के लिए ये 6 आसान हैक जरूर जान लें। जिनकी मदद से कम टाइम में पूरी साड़ी पर आयरन हो जाएगा।

AparajitaSat, 26 April 2025 11:12 AM
1/7

साड़ी कैसे प्रेस करें

साड़ी को प्रेस करना किसी मुसीबत की तरह लगता है। पहले तो साड़ी का फैब्रिक काफी डेलिकेट होता है। जिसकी वजह से इसके जलने का डर रहता है। वहीं पांच मीटर लंबी साड़ी को अच्छी तरह से प्रेस करने में काफी मेहनत और टाइम की जरूरत होती है। ऐसे में कुछ खास ट्रिक आपकी मदद कर सकते हैं। जिससे कम समय में बिना साड़ी के जलने के डर के आयरन करना आसान हो जाएगा।

2/7

साड़ी को करें फोल्ड

साड़ी की लंबाई ज्यादा होती है एकसाथ प्रेस करना मुश्किल लगता है। इसलिए पहले साड़ी को चार फोल्ड में करके लंबाई छोटी कर लें। अब पहले ऊपर के दोनों तरफ प्रेस करें। ऐसा करने से अंदर की तह पर भी आयरन हो जाएगा। फिनिशिंग के लिए एक बार ऊपरी परत हटाकर प्रेस कर दें।

3/7

साड़ी के ऊपर रखें रुमाल

साड़ी का फैब्रिक काफी डेलिकेट है तो एक जेंट्स रुमाल कॉटन की लें और इसे साड़ी के ऊपर रखकर प्रेस चलाएं। जरूरत के मुताबिक रुमाल को इधर-उधर घुमाते रहें।

4/7

साड़ी के अंदरूनी हिस्से पर प्रेस करें

सबसे पहले साड़ी को आयरन करने की शुरुआत अंदरूनी हिस्से यानी जो हिस्सा प्लीट्स के नीचे कवर होता है, वहां से शुरू करें। ऐसा करने से साड़ी के जलने या श्रिंक होने पर पूरी साड़ी खराब होने से बच जाएगी।

5/7

प्रेस में लगाएं लो टेंपरेचर सेटिंग

साड़ी पर आयरन करने से पहले प्रेस में टेंपरेचर की बिल्कुल लो सेटिंग फिक्स करें। अगर सिल्क की साड़ी तो भी पहले लो सेटिंग पर गर्म करें और कुछ स्ट्रोक करने के बाद सिल्क सेटिंग पर ले जाएं। इससे साड़ी पर कितना टेंपरेचर सही रहेगा इसका पता चल जाएगा।

6/7

साड़ियों पर ना बनाएं क्रीज

साड़ियों को आयरन करते समय ध्यान रखें कि फोल्ड के किनारों पर प्रेस ना मारें। ऐसा करने से क्रीज बन जाएगी और इन साड़ियों को रख देने पर इन क्रीज को हटाना मुश्किल हो जाता है।

7/7

साड़ी को स्टोर करने का तरीका

साड़ी को कभी भी एकसाथ दो या तीन स्टोर नहीं करनी चाहिए। अगर आप लांग टाइम के लिए साड़ी को फोल्ड कर रख रही हैं तो प्रेस करने के साथ ही उसमे पेपर लगा दें और फिर फोल्ड कर किसी साड़ी बैग में रखें। जिससे रिंकल्स ना पड़े। साथ ही साड़ियों को एक के ऊपर एक ना चढ़ा दें।