जिला सैनिक कल्याण बंधु की बैठक सात मई को
Kausambi News - जिला सैनिक कल्याण बंधु की बैठक 7 मई को होगी। कर्नल अमित सिंह ने पूर्व सैनिको, विधवाओं और नागरिकों से शिकायतें भेजने की अपील की है। अरज कुमार कनिष्ठ सहायक के खिलाफ शिकायतों की जांच चल रही है। सभी...

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल अमित सिंह (अ.प्रा.) ने बताया कि जिला सैनिक कल्याण बंधु की बैठक सात मई को होगी। उन्होंने सभी भूतपूर्व सैनिको, विधवाओं एवं उनके आश्रितों और नागरिकों से आह्वान किया है कि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में कार्यरत अरज कुमार कनिष्ठ सहायक के विरुद्ध शिकायतों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का लेन-देन या भूतपूर्व सैनिको के आश्रितों को स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में सुरक्षा गार्डस की नौकरी दिलाने के लिए पैसे मांगे जाने की जांच की जा रही है। इस संबन्ध में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी प्रयागराज को 30 अप्रैल तक अपना प्रार्थना पत्र भेज दें। इसके बाद भेजे गये प्रत्यावेदनो पर विचार नही किया जायेंगा। अगली बैठक सात मई को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में समय 11.30 बजे होगी। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने बैठक में सभी शिकायतकर्ताओं को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का आवाहन किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।