Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTriangular Series India Sri Lanka and South Africa Prepare for ODI World Cup

खेल : क्रिकेट - श्रीलंका संग मुकाबले में काशवी गौतम सहित युवा खिलाड़ियों का रहेंगी निगाहें

भारतीय महिला क्रिकेट टीम त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका का सामना करेगी। काशवी गौतम और अन्य युवा खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रित होगा। टीम को विश्व कप की तैयारी के लिए गेंदबाजी संयोजन बनाने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 April 2025 04:28 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - श्रीलंका संग मुकाबले में काशवी गौतम सहित युवा खिलाड़ियों का रहेंगी निगाहें

त्रिकोणीय सीरीज : एकदिवसीय विश्व कप की तैयारी भी शुरू करेंगी तीनों टीमें, तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका की होगी श्रीलंका संग मुकाबले में काशवी गौतम सहित युवा खिलाड़ियों का रहेंगी निगाहें

32 एकदिवसीय मुकाबले अब तक दोनों टीमों में खेले गए

29 में भारत जबकि दो में श्रीलंका जीता, एक मैच बेनतीजा

11 विकेट काशवी ने डब्ल्यूपीएल के 11 मैचों में झटके हैं

4209 रन अब तक 97 वनडे में स्मृति मंधाना बना चुकी हैं

130 विकेट 101 मैच में हासिल कर चुकी हैं दीप्ति शर्मा

कोलंबो, एजेंसी। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम एकदिवसीय त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में रविवार को यहां श्रीलंका का सामना करेगी। इस मुकाबले में सबकी निगाहें तेज गेंदबाज और महिला क्रिकेट लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी काशवी गौतम सहित युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टिकी रहेंगी।

सीरीज में तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका की है। तीनों ही टीमों में कुछ नए खिलाड़ी होंगे। ऐसे में चयनकर्ताओं के लिए टीमों का चयन करना भी महत्वपूर्ण होगा।

गेंदबाजी संयोजन बनाने की जरूरत : भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के जरिए साल के आखिर में घरेलू धरती पर होने वाले 50 ओवर के विश्व कप की तैयारी भी शुरू करेगी। भारत का बल्लेबाजी विभाग तो अच्छा नजर आता है लेकिन उसे एक अदद गेंदबाजी संयोजन तैयार करने की जरूरत है।

भारत की पूर्व अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप विजेता 22 साल की काशवी ने महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जाइंट्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने 6.45 की इकॉनमी रेट से नौ मैचों में 11 विकेट लिए। टिटास साधु, रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर के चोटों के कारण बाहर हो जाने से भारतीय तेज गेंदबाजी अरुंधति रेड्डी पर निर्भर है, जबकि ऑलराउंडर अमनजोत कौर टीम में एकमात्र अन्य मध्यम गति की गेंदबाज हैं।

दीप्ति और स्नेह पर दारोमदार : प्रेमदासा स्टेडियम में धीमी गति के गेंदबाजों का हमेशा बोलबाला रहा है, ऐसे में सीनियर ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा के साथ-साथ मुंबई इंडियंस के बाएं हाथ के स्पिनर श्री चरणी के 50 में से 30 ओवर फेंकने की उम्मीद है। जरूरत पड़ने पर हरमनप्रीत भी ऑफ-ब्रेक गेंदबाजी कर सकती हैं।

भारतीय टीम में त्रिकोणीय सीरीज से पहले वेस्टइंडीज और आयरलैंड को तीन-तीन वनडे मैच में हराया था। वह जीत का यह सिलसिला जारी रखने की कोशिश करेगी।

बल्लेबाजी मजबूत : शेफाली वर्मा को फिर नजरअंदाज किया गया है, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत, उप कप्तान स्मृति मंधाना, पावर-हिटर ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स और हरलीन देयोल की मौजूदगी में भारतीय बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आती है। दीप्ति और अमनजोत भी अच्छी बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं।

घरेलू मैदान का फायदा : दूसरी ओर मेजबान श्रीलंकाई टीम को बेशक घरेलू मैदान का फायदा मिलेगा। हालांकि उसकी टीम में कई बदलाव किए गए हैं। ऐसे में उसकी अपेक्षाकृत नई टीम भारत की मजबूत टीम का सामना करेगी। बाएं हाथ की स्पिनर इनोका राणावीरा की टीम में वापसी हुई है। श्रीलंका के पास सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी और कविशा दिलहारी के रूप में तीन और स्पिनर होंगे जिनकी गेंदबाजी विभाग में भूमिका महत्वपूर्ण होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें