बागेश्वर में श्रम विभाग ने लगाया शिविर
राजकीय इंटर कालेज मंडलसेरा में चाइल्ड हेल्पलाइन और श्रम विभाग द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों को नशे के दुष्परिणाम, बाल विवाह, बाल श्रम और साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया।...

राजकीय इंटर कालेज मंडलसेरा में चाइल्ड हेल्पलाइन बाल कल्याण समिति तथा श्रम विभाग ने शिविर लगाया। इसमें वन स्टाप सेंटर, पुलिस आदि ने भी सहयोग किया। जन जागरूकता शिविर में बच्चों को नशे के दुष्परिणाम बताए गए। बाल विवाह, बाल श्रम, साइबर क्राइम आदि के प्रति जागरूक किया। महिला हेल्प लाइन प्रभारी मीना रावत ने कहा कि नाबालिग लड़की का विवाह नहीं हो सकता है, जिस पर कार्रवाई होगी। बाल श्रम करना भी अपराध की श्रेणी में है। अनजान फोन पर किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नहीं करें। इस अवसर पर केलवानंद कांडपाल, ऊषा जोशी, भारती खेतवाल, नीतू, लक्की जोशी, सिमरन आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।