why suicide rate in muslim countries is very low like pakistan afghanistan syria चरम पर गरीबी और जंग की भी मार, फिर भी इन मुस्लिम देशों में सुसाइड सबसे कम; क्यों
Hindi Newsफोटोविदेशचरम पर गरीबी और जंग की भी मार, फिर भी इन मुस्लिम देशों में सुसाइड सबसे कम; क्यों

चरम पर गरीबी और जंग की भी मार, फिर भी इन मुस्लिम देशों में सुसाइड सबसे कम; क्यों

  • आमतौर पर माना जाता है कि आर्थिक समृद्धि और संसाधन हासिल करके सुख हासिल किया जा सकता है। लेकिन दुनिया भर में आत्महत्या के आंकड़ों को देखें तो चौंकाने वाली हकीकत सामने आती है। एक तरफ ग्रीनलैंड, स्वीडन, रूस, साउथ कोरिया और जापान जैसे अपेक्षाकृत अमीर मुल्कों में सुसाइड की दर काफी ज्यादा है।

Surya PrakashWed, 22 Jan 2025 05:09 PM
1/10

सीरिया औऱ पाकिस्तान जैसे देशों में बहुत कम

पाकिस्तान, सीरिया, लेबनान, फिलिस्तीन जैसे देशों में आत्महत्या की दर बहुत कम है।

2/10

फिलिस्तीन में आत्महत्या की दर सबसे कम

अकसर इजरायल के साथ जंग और गरीबी की मार झेलने वाला फिलिस्तीन तो आत्महत्या के मामलों में सबसे अच्छी स्थिति में हैं। यहां 2021 में प्रति एक लाख में आत्महत्या का आंकड़ा महज 0.78 ही था।

3/10

सीरिया में क्या है हाल

इसी तरह गृह युद्ध और तख्तापलट जैसे संघर्षों को झेल रहे सीरिया में भी यह आंकड़ा 0.89 प्रति लाख ही है।

4/10

लेबनान में भी बहुत कम है दर

मुस्लिम बहुल और इजरायल के पड़ोसी मुल्क लेबनान में यह आंकड़ा 0.94 प्रति लाख है।

5/10

लेबनान की कैसी है स्थिति

मुस्लिम बहुल और इजरायल के पड़ोसी मुल्क लेबनान में यह आंकड़ा 0.94 प्रति लाख है।

6/10

इंडोनेशिया में भी खुदकुशी की दर न्यूनतम

दुनिया में मुस्लिमों की सबसे बड़ी आबादी वाले देश इंडोनेशिया में आत्महत्या की दर एक लाख में 1.64 है।

7/10

अफगानिस्तान का क्या है हाल

अफगानिस्तान में यह आंकड़ा प्रति लाख 4.1 ही है।

8/10

पाकिस्तान में प्रति एक लाख पर कितनी खुदकुशी

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में आत्महत्या की दर प्रति एक लाख पर 5.82 ही है।

9/10

कम खुदकुशी की दर का इस्लाम से क्या कनेक्शन

दरअसल इस्लामिक मुल्कों में आत्महत्या की दर कम होने की वजह यह है कि इस्लाम में खुदकुशी को हराम माना गया है।

10/10

अमीर देशों में क्यों ज्यादा है खुदकुशी का आंकड़ा

वहीं दुनिया के अमीर और विकसित देशों में शुमार स्वीडन, बेल्जियम औऱ ग्रीनलैंड जैसे देशों में सुसाइड रेट अधिक है। इसका कारण यह है कि वहां इच्छा मृत्यु की कानूनी वैधता है। इसके अलावा अधिक सुखी लोग जीवन के कुछ झंझावातों में आने पर ही जान देने तक की नौबत पर आ जाते हैं।