donald trump with melania trump dance after oath as president photos जब शपथ के बाद पत्नी संग डांस फ्लोर पर आए डोनाल्ड ट्रंप; देखें PHOTOS
Hindi Newsफोटोविदेशजब शपथ के बाद पत्नी संग डांस फ्लोर पर आए डोनाल्ड ट्रंप; देखें PHOTOS

जब शपथ के बाद पत्नी संग डांस फ्लोर पर आए डोनाल्ड ट्रंप; देखें PHOTOS

  • अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप जश्न में भी शामिल हुए। उन्होंने कमांडर ऐंड चीफ बॉल में हिस्सा लिया और इस दौरान डांस फ्लोर पर भी उन्होंने परफॉर्म किया। वह पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ थिरकते हुए नजर आए। इसकी कई तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। 

Surya PrakashTue, 21 Jan 2025 10:39 AM
1/9

रोमांटिक अंदाज में दिखे डोनाल्ड ट्रंप

शपथ समारोह के बाद डोनाल्ड ट्रंप जश्न के कार्य़क्रमों में शामिल हुए और डांस फ्लोर पर पत्नी मेलानिया के साथ थिरकते हुए भी नजर आए।

2/9

वाइट ड्रेस में अलग ही अंदाज में दिखीं मेलानिया ट्रंप

मेलानिया ट्रंप इस दौरान वाइट ड्रेस में तैयार होकर पहुंची थीं और बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

3/9

डोनाल्ड ट्रंप की तीसरी पत्नी हैं मेलानिया

मेलानिया ट्रंप राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तीसरी पत्नी हैं। उसने पहले डोनाल्ड ट्रंप ने इवाना ट्रंप से शादी की थी और फिर दूसरी शादी उनकी मार्ला मैपल्स से हुई थी, जो 6 साल ही चली। ट्रंप और मेलानिया का रिश्ता 2005 में हुआ था।

4/9

सफल मॉडल रही हैं मेलानिया ट्रंप

मेलानिया का जन्म 26 अप्रैल, 1970 को स्लोवेनिया में हुआ था। वह अमेरिका की दूसरी फर्स्ट लेडी हैं, जिनका जन्म अमेरिका का बाहर हुआ है। मेलानिया ट्रंप एक सफल मॉडल रही हैं। उन्होंने कई बड़े ऐड कैंपेन में हिस्सा लिया है और फैशन इंडस्ट्री का चर्चित चेहरा रही हैं।

5/9

1996 में अमेरिका आकर बसी थीं मेलानिया ट्रंप

1996 में वह न्यूयॉर्क आकर बसी थीं और 10 साल बाद उन्हें अमेरिका की नागरिकता मिली थी।

6/9

उपराष्ट्रपति जेडी की पत्नी ऊषा हैं भारतीय

बता दें कि उपराष्ट्रपति जेडी वैंस की पत्नी ऊषा भी अमेरिकी मूल की नहीं हैं बल्कि भारतीय हैं।

7/9

दोनों का है एक बेटा

डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया का एक बेटा बैरन ट्रंप है।

8/9

 डोनाल्ड ट्रंप के कुल 5 बच्चे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कुल 5 बच्चे हैं। जिनमें डोनाल्ड ट्रंप जूनियार और इवांका ट्रंप काफी चर्चित हैं।

9/9

डोनाल्ड ट्रंप ने केक काटकर मनाया जश्न

डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ समारोह के बाद आयोजित हुए जश्न में केक भी काटा