नेपाल में बुधवार को 6.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें 4 बच्चों और दो वयस्कों की मौत हो गई और पश्चिमी जिले दोती में मकान गिरने के बाद कई घायल हो गए। रिक्टर स्केल पर बुधवार को आए भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई। (रॉयटर्स)
नेपाली सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवाल ने बताया कि कम से कम दो लोगों के लापता होने की खबर है।
नेपाल के पश्चिमी जिले दोती में बुधवार तड़के भूकंप के बाद क्षतिग्रस्त हुए एक घर के खंडहर में बचाव अभियान के दौरान नेपाली सेना के सदस्य काम करते हुए। (पीटीआई)
खास बात है कि इसके चलते झटके भारत में राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी दी कि भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में नेपाल से लगी सीमा पर था। (पीटीआई)
दोती के पुलिस उपाधीक्षक भोला भट्टा ने कहा कि आठ घरों के गिरने से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। (पीटीआई)
बुधवार को नेपाल के दोती में 6.3 तीव्रता के भूकंप के बाद जमीन पर बिखरा मलबा। (पीटीआई)
2015 में दो बड़े भूकंपों के बाद नेपाल अभी भी पुनर्निर्माण कर रहा है, जिसमें लगभग 9,000 लोग मारे गए और कई कस्बों और सदियों पुराने मंदिरों को नष्ट हो गए थे। इससे अर्थव्यवस्था को $ 6 बिलियन का झटका लगा था। (पीटीआई)