बिजनौर: डीएम जसजीत कौर ने संभाला चार्ज, कोषागार पहुंचकर ग्रहण किया कार्यभार
Bijnor News - बिजनौर में नवागत जिलाधिकारी जसजीत कौर ने शनिवार को कोषागार पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद, उन्होंने कोषागार के डबल लॉक कक्ष में आवश्यक अभिलेखों का अवलोकन करते हुए...
बिजनौर। नवागत जिलाधिकारी जसजीत कौर ने शनिवार को स्थानीय कोषागार पहुंचकर विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने से पहले जिलाधिकारी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तत्पश्चात उन्होंने कोषागार के डबल लॉक कक्ष में पहुंचकर अपने पद का कार्यभार संभाला। उन्होंने संबंधित अभिलेखों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश वरिष्ठ कोषाधिकारी को दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अपर जिला अधिकारी प्रशासन विनय सिंह, वित्त एवं राजस्व अरविंद सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी विजय शंकर तिवारी, डिप्टी कलेक्टर/सूचना अधिकारी आशुतोष जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर हर्ष चावला, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।