एक हफ्ते में दुकानें खाली नहीं हुई तो चलेगा बुलडोजर
Gorakhpur News - गोरखपुर में नगर निगम ने 20 साल पहले अवैध रूप से बनाई गई 22 दुकानों को ध्वस्त करने का निर्णय लिया है। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह का कहना है कि यह भूमि निगम की है और दुकानदारों को नोटिस देकर एक सप्ताह...
गोरखपुर। मुख्य संवाददाता तुर्कमानपुर बर्फखाना रोड पर कब्रिस्तान और पास की जमीन पर करीब 20 साल पहले अवैध कब्जा कर बना ली गईं 22 दुकानों पर जल्द ही नगर निगम का बुलडोजर चलेगा। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह का दावा है कि जिस भूमि पर दुकानें बनी हैं, वह निगम की है। राजस्व अभिलेखों में यह भूमि म्यूनिसिपल बोर्ड के नाम दर्ज है। नगर निगम ने सभी दुकानदारों को नोटिस देकर सप्ताह भर के भीतर दुकानें खाली करने को कहा है। इसके बाद दुकानें ध्वस्त करा कर निगम वहां नए सिरे से दुकानों का निर्माण कराएगा।
अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह का कहना है कि तुकर्मानपुर कब्रिस्तान से सटी 22 दुकानें नगर निगम की 4910 वर्ग मीटर जमीन पर बनी हैं। हाफिज बदरुद्दीन दुकानों से अवैध वसूली भी करता है। इनकी ओर से न तो नगर निगम में कोई पंजीकरण कराया गया है और न ही किराया जमा किया जाता है। जांच के बाद सभी को नोटिस दिया गया है। सात दिन में दुकानें खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। तय समय सीमा के बाद सभी दुकानें ध्वस्त करा कर नए सिरे से दुकानों का निर्माण कराया जाएगा।
इन दुकानदारों को दी गई है नोटिस-
02 दुकानों के लिए अलीहुसैन को, मुहम्मद नईम, इकबाल, महमूद, अज्ञात, सदानंद शुक्ला, 04 दुकानों के लिए परवेज, शादाब, राकेश कुमार, मुहम्मद जफरूल, तनजील, नबी मुहम्मद, मैनुद्दीन, नंद किशोर, दीनानाथ और अज्ञात के नाम नगर निगम ने नोटिस जारी किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।