जियो एयर फाइबर यूजर्स को जबर्दस्त प्लान्स ऑफर कर रहा है। वहीं, अगर आप किफायती दाम में लंबी वैलिडिटी, खूब सारा डेटा, फ्री टीवी चैनल और ओटीटी का मजा लेना चाहके हैं, तो कंपनी के क्वॉटर्ली प्लान आपके लिए बेस्ट हैं। तीन महीने चलने वाले इन प्लान में आपको 1000GB डेटा, 500Mbps तक की स्पीड, 800 से ज्यादा टीवी चैनल और ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस मिलेगा।
कंपनी का यह प्लान 3597 रुपये + GST में तीन महीने के लिए सब्सक्राइब किया जा सकता है। इसमें 100Mbps की स्पीड, 1000GB डेटा और 800 से ज्यादा टीवी चैनल के ऐक्सेस के साथ 16 OTT ऐप दिए जा रहे हैं, जिसमें नेटफ्लिक्स भी शामिल है।
इस प्लान को तीन महीने के लिए 4497 रुपये + GST में सब्सक्राइब किया जा सकता है। इसमें आपको 300Mbps की स्पीड मिलेगी। प्लान में कंपनी 1000GB डेटा दे रही है। यह प्लान भी 800 से ज्यादा टीवी चैनल और 16 ओटीटी ऐप के साथ आता है।
जियो के इस प्लान को आप 7497 रुपये + GST में सब्सक्राइब कर सकते हैं। इस प्लान में कंपनी 500Mbps की स्पीड और 1000GB डेटा दे रही है। यह प्लान भी 800 से ज्यादा फ्री चैनल और 16 ओटीटी ऐप का ऐक्सेस देता है।