Hindi Newsगैलरीगैजेट्सतीन महीने चलने वाले Jio के गजब प्लान, टीवी चैनल्स के साथ 16 OTT ऐप फ्री, 1000GB डेटा भी

तीन महीने चलने वाले Jio के गजब प्लान, टीवी चैनल्स के साथ 16 OTT ऐप फ्री, 1000GB डेटा भी

किफायती दाम में लंबी वैलिडिटी, खूब सारा डेटा, फ्री टीवी चैनल और ओटीटी का मजा लेना चाहते हैं, तो कंपनी के क्वॉटर्ली प्लान आपके लिए बेस्ट हैं। इन प्लान में आपको 1000GB डेटा, 500Mbps तक की स्पीड, 800 से ज्यादा टीवी चैनल और ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस मिलेगा।

Kumar Prashant SinghSat, 18 Jan 2025 12:31 PM
1/4

तीन महीने चलने वाले Jio के गजब प्लान, टीवी चैनल्स के साथ 16 OTT फ्री, 1000GB डेटा

जियो एयर फाइबर यूजर्स को जबर्दस्त प्लान्स ऑफर कर रहा है। वहीं, अगर आप किफायती दाम में लंबी वैलिडिटी, खूब सारा डेटा, फ्री टीवी चैनल और ओटीटी का मजा लेना चाहके हैं, तो कंपनी के क्वॉटर्ली प्लान आपके लिए बेस्ट हैं। तीन महीने चलने वाले इन प्लान में आपको 1000GB डेटा, 500Mbps तक की स्पीड, 800 से ज्यादा टीवी चैनल और ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस मिलेगा।

2/4

जियो एयर फाइबर का 1199 रुपये वाला प्लान

कंपनी का यह प्लान 3597 रुपये + GST में तीन महीने के लिए सब्सक्राइब किया जा सकता है। इसमें 100Mbps की स्पीड, 1000GB डेटा और 800 से ज्यादा टीवी चैनल के ऐक्सेस के साथ 16 OTT ऐप दिए जा रहे हैं, जिसमें नेटफ्लिक्स भी शामिल है।

3/4

1499 रुपये वाला जियो एयर फाइबर प्लान

इस प्लान को तीन महीने के लिए 4497 रुपये + GST में सब्सक्राइब किया जा सकता है। इसमें आपको 300Mbps की स्पीड मिलेगी। प्लान में कंपनी 1000GB डेटा दे रही है। यह प्लान भी 800 से ज्यादा टीवी चैनल और 16 ओटीटी ऐप के साथ आता है।

4/4

जियो एयर फाइबर का 2499 रुपये वाला प्लान

जियो के इस प्लान को आप 7497 रुपये + GST में सब्सक्राइब कर सकते हैं। इस प्लान में कंपनी 500Mbps की स्पीड और 1000GB डेटा दे रही है। यह प्लान भी 800 से ज्यादा फ्री चैनल और 16 ओटीटी ऐप का ऐक्सेस देता है।